Bharat Express

Gujarat Elections: गुजरात की रैली में मंच पर रो पड़े असदुद्दीन ओवैसी, बोले- मैं तुम्हारे सामने भीख मांगता हूं…

Gujarat Election 2022: ओवैसी जनसभा को संबोधित करते हुए बेहद भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू भर आए. जनता के सामने ओवैसी अपने आंसू नहीं रोक पाए. उन्होंने रोते हुए लोगों से अपील की और कहा कि वो साबिर को जिताएं ताकि यहां दोबारा किसी बिलकिस के साथ अन्याय ना हो.

Asaduddin Owaisi

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (फोटो- ट्विटर)

(Gujarat Vidhansabha Election 2022) गुजरात विधानसभा चुनाव में हर कोई अपनी बिसात बिछाने के लिए नए-नए पैतरे अपना रहे हैं. एआईएमआईएम भी गुजरात चुनाव में उतर रही है और पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी चुनावी रैलियों के जरिए समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं. एआईएमआईएम (AIMIM) के अध्यक्ष जमालपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए रो पड़े. असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) जमालपुर (Jamalpur) में अपनी पार्टी के उम्मीदवार साबिर के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे.

इस दौरान वो जनसभा को संबोधित करते हुए बेहद भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू भर आए. जनता के सामने ओवैसी अपने आंसू नहीं रोक पाए. उन्होंने रोते हुए लोगों से अपील की और कहा कि वो साबिर (Sabir) को जिताएं ताकि यहां दोबारा किसी बिलकिस के साथ अन्याय ना हो.

ओवैसी ने उठाया बिसकिस बानों का मुद्दा

गुजरात चुनाव (Gujarat Election) का दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होना है. जिसके चलते ओवैसी भी अपनी पार्टी का प्रचार कर रहे थे. असदुद्दीन ओवैसी जमालपुर में थे और इस दौरान वो अपनी पार्टी के उम्मीदवार साबिर को जीताने की मांग कर रहे थे. रैली में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने दुआ की और कहा कि अल्लाह साबिर को जीत दिला दें. लेकिन दुआ मांगते हुए अचानक असदुद्दीन ओवैसी भावुक हो गए. इसके बाद ओवैसी ने गरबा में पथराव करने वालों की सरेआम लाठी से पिटाई किए जाने का मामला भी उठाया.

ये भी पढ़ें- Mathura: हिंदू महासभा ने शाही ईदगाह में मांगी हनुमान चालीसा पढ़ने की इजाजत, मथुरा में धारा 144 लागू

केजरीवाल पर भी बरसे ओवैसी

ओवैसी अब अपनी पार्टी का कद बढ़ाने के लिए अलग-अलग राज्यों में जा रहे हैं. ओवैसी का फोकस सिर्फ गुजरात तक ही सीमित नहीं वो दिल्ली MCD चुनाव पर भी अपनी नजरें जमाएं हुए हैं. उन्होंने गुजरात में रैली करते हुए दिल्ली दंगों की जिक्र कर दिया. वैसी ने कहा था कि फरवरी 2020 में नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में जब दंगे हुए तो सीएम केजरीवाल गायब हो गए थे. वो संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ शाहीनबाग में हो रहे प्रदर्शन के खिलाफ थे. इसके अलावा वो केजरीवाल को घेरने के लिए ओवैसी ने कोरोना के समय का भी जिक्र किया.

उन्होने कहा कि जब लोग कोरोना वायरस से जूझ रहे थे. ऑक्सीजन और अस्पताल में बेड के लिए परेशान थे तब दिल्ली के सीएम ने तब्लीगी जमात को कोविड-19 फैलने का जिम्मेदार ठहराया था. तब्लीगी जमात को उन्होंने बदनाम किया.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read