रिवाबा जडेजा और रवींद्र जडेजा
Jamnagar North Results: गुजरात विधानसभा चुनावों में बीजेपी ऐतिहासिक जीत की तरफ बढ़ रही है. बीजेपी लगातार सातवीं बार सरकार बनाने जा रही है. गुजरात में कई हाई प्रोफाइल सीटें हैं जिनके नतीजों पर लोगों की नजरें टिकी हुई थीं. उनमें से एक सीट है जामनगर नॉर्थ जहां से क्रिकेटर रवींद्र जाडेजा की पत्नी रिवाबा बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में थीं. उनके खिलाफ कांग्रेस ने बिपेंद्र सिंह जाडेजा को चुनाव मैदान में उतारा था. शुरुआती गिनती में बीजेपी उम्मीदवार आगे चल रही थीं और अंत में रिवाबा ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की.
रिवाबा ने अभी तक 84336 वोट हासिल किए. जबकि, कांग्रेस उम्मीदवार बिपेंद्र सिंह जाडेजा तीसरे स्थान पर खिसक गए. वहीं, आम आदमी पार्टी के करशनभाई करमुर दूसरे स्थान पर रहे. रिवाबा जाडेजा को करीब 55 फीसदी वोट मिले. आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, वह AAP उम्मीदवार करशनभाई करमूर से 50,456 मतों के अंतर से जीतीं.
जामनगर उत्तर से भाजपा उम्मीदवार रिवाबा जाडेजा ने जामनगर में अपने पति और क्रिकेटर रवींद्र जाडेजा के साथ रोड शो किया. रोड शो में भारी संख्या में समर्थक नजर आए.
#WATCH जामनगर उत्तर से भाजपा उम्मीदवार रीवाबा जडेजा ने जामनगर में अपने पति और क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के साथ रोड शो किया।
आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, वह AAP उम्मीदवार करशनभाई करमूर से 50,456 मतों के अंतर से आगे चल रही हैं।#GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/g10q22rPTX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2022
ननद ने कांग्रेस के लिए किया था प्रचार
रिवाबा जाडेजा की उम्मीदवारी ने इसे हॉट सीट बना दिया और जामनगर सीट को लेकर दिलचस्पी बढ़ी हुई थीं. इस चुनाव में रिवाबा को अपने घर में ही चुनौतियां मिली थीं. रवींद्र जाडेजा के पिता ने कांग्रेस के उम्मीदवार को अपना छोटा भाई बताते हुए क्षत्रिय समाज से जिताने अपील की थी, जबकि रविंद्र जाडेजा की पत्नी के खिलाफ उनके ननद ही मोर्चा खोले हुए थीं. रवींद्र जाडेजा की बहन नयनाबा ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार किया था.
गुजरात चुनाव में बीजेपी ऐतिहासिक जीत की तरफ बढ़ रही है. पार्टी ने 157 सीटों पर बढ़त बना रखी है. गुजरात के 62 सालों के इतिहास में पार्टी की ये सबसे बड़ी जीत है. वहीं, कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है और पार्टी 16 सीटों पर आगे है. पिछले चुनाव में कांग्रेस 77 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.