
Gujarat High Court bomb threat
सोमवार को गुजरात हाईकोर्ट में उस समय हड़कंप मच गया जब वहां एक ईमेल के माध्यम से बम की धमकी प्राप्त हुई. धमकी भरे ईमेल की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग हरकत में आ गया और तत्काल प्रभाव से सुरक्षा बलों को हाईकोर्ट परिसर में तैनात कर दिया गया.
पूरे परिसर को कराया गया खाली
डीसीपी सफीन हसन ने बताया कि धमकी मिलते ही बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वॉड और तकनीकी विशेषज्ञों की टीम को हाईकोर्ट भेजा गया. पूरे परिसर को खाली कराकर गहन तलाशी अभियान चलाया गया. फिलहाल कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हर आने-जाने वाले व्यक्ति की सघन जांच की जा रही है.
साइबर क्राइम यूनिट कर रही जांच पड़ताल
पुलिस के अनुसार, यह ईमेल किस स्रोत से आया, उसकी पहचान के लिए साइबर क्राइम यूनिट भी जांच में जुट गई है. प्रारंभिक जांच में यह प्रतीत हो रहा है कि यह एक शरारत भी हो सकती है, लेकिन किसी भी संभावना को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा रहा है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी आवश्यक ऐहतियाती कदम उठाए हैं.
डीसीपी सफीन हसन ने बताया कि “फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की जाती है. हमारी टीम हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है.”
कई प्रमुख संस्थानों को मिल चुकी हैं धमकियां
गौरतलब है कि हाल के महीनों में देश के कई प्रमुख संस्थानों को इसी तरह की बम धमकियों का सामना करना पड़ा है, जिनमें से अधिकांश फर्जी निकली हैं. इसके बावजूद प्रशासन किसी भी खतरे की संभावना से इनकार नहीं कर रहा और पूरी सतर्कता बरती जा रही है.
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त जांच जारी है, और जल्द ही धमकी देने वाले व्यक्ति या समूह की पहचान कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.