Bharat Express

Gujarat: ताश के पत्तों की तरह भरभरा कर गिरी 6 मंजिला इमारत, 7 शव बरामद, राहत कार्य जारी-Video

DCP राजेश परमार ने बताया कि “एक महिला को बचा लिया गया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मलबा हटाने का काम लगातार जारी है.

building collapses

फोटो-सोशल मीडिया

Gujarat: सूरत के सचिन पाली गांव के कृष्णानगर इलाके में बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर ताश के पत्तों की तरह 6 मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई है. घटना के बाद से ही यहां पर राहत कार्य जारी है. अभी तक 7 शव बरामद किए गए हैं और एक महिला को बचाया गया है. वहीं 15 से अधिक लोगों के घायल होने की भी सूचना सामने आई है. फिलहाल घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

घटना को लेकर DCP राजेश परमार का ताजा बयान सामने आया है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने बताया कि “एक महिला को बचा लिया गया है और अभी तक 7 शव बरामद किए गए हैं. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मलबा हटाने का काम लगातार जारी है.”

ये भी पढ़ें-इस आलीशान घर को कभी भी खोल सकते हैं पेचकस से…डॉक्टर ने दूध के पाउच और चिप्स के पैकेट से जानें क्या लगाया है जुगाड़? इसकी लागत भी चौंका देगी आपको

खबरों के मुताबिक भारी बारिश के कारण जर्जर इमारत भरभरा कर गिर गई. सूरत पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने कहा कि इमारत गिरने की सूचना के बाद राहत बचाव का काम शुरू कर दिया गया था औऱ मलबे में फंसे लोगों को निकालने का कार्य जारी है. एनडीआरएफ की टीम कड़ी मेहनत कर रही है.

नगर निगम ने खाली करने का दिया था आदेश

बताया जा रहा है कि इमारत का मालिक विदेश में रहता है. तो वहीं मीडिया सूत्रों के मुताबिक इमारत के जर्जर होने के कारण सूरत महानगर पालिका ने इसे खाली करने के आदेश भी दिए थे. इसके बाद अधिकतर लोग इस इमारत को खाली करके चले गए थे लेकिन 5 से 6 परिवार यहां पर रह रहे थे. वहीं घटना के बाद सूरत के जिलाधिकारी सौरभ पारधी ने बताया कि ‘एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की मदद से तलाश और बचाव अभियान जारी है. हमें उम्मीद है कि अभियान कुछ घंटे में खत्म हो जाएगा.”

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read