Bharat Express

गुजरात यूनिवर्सिटी में अफगान-उज्बेक के छात्रों से मारपीट, छात्र बोले- नमाज पढ़ते वक्त हुआ हमला

Gujarat University Hostel Video Controversy: अहमदाबाद की गुजरात यूनिवर्सिटी में रह रहे अफगानिस्तान और उज्बेकिस्तान के छात्रों पर कुछ लोगों ने 16 मार्च को हमला कर दिया. जानकारी के अनुसार हमले में 5 छात्र घायल हो गए.

Gujarat University Hostel Video Controversy

हाॅस्टल में छात्रों से मारपीट करता युवक.

Gujarat University Hostel Video Controversy: गुजरात के अहमदाबाद की गुजरात युनिवर्सिटी में देर रात हाॅस्टल के छात्रों पर भीड़ ने हमला कर दिया. गमछा पहने और जयश्री राम का नारा लगाती भीड़ हाॅस्टल में घुसी और छात्रों को जमकर पीटा. इतना ही नहीं उन्होंने हाॅस्टल में पथराव किया और तोड़फोड़ भी की. जानकारी के अनुसार 5 छात्र इस हमले में घायल हो गए. जानकारी के अनुसार यह घटना 16 मार्च की है. छात्रों ने बताया कि हमले के वक्त वे नमाज पढ़ रहे थे. 200 से ज्यादा लोगों की भीड़ ने हाॅस्टल में पथराव और तोड़फोड़ कर दी. इतना ही नहीं भीड़ ने हाॅस्टल में खड़ी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की.

घटना का वीडियो सामने आने के बाद गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने पुलिस और विवि प्रशासन के साथ मीटिंग कर मामले में कड़ी कार्रवाई की बात कही है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले में एआईएमआईएम चीफ असद्दुीन ओवैसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर से पूछा कि क्या मुस्लिम शांतिपूर्वक नमाज भी नहीं पढ़ सकते हैं.

मारपीट में 5 लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है। इन्हें SVP अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हमले के बाद छात्र बोले- सरकार हमें वीजा न दें

हमले के बाद हाॅस्टल के पढ़ रहे विदेशी छात्रों ने कहा कि हम यहां पढ़ाई करने के लिए आते हैं. अगर ऐसे ही हालात यहां है तो सरकार हमें वीजा न दें. छात्रों ने बताया कि बाहर से आए लोगों ने कमरों में घुसकर हमारी पिटाई की. भीड़ ने एसी, अलमारी, टेबल, दरवाजे और म्यूजिक सिस्टम तोड़ दिए. हम यहां के सभी त्योहारों में हिस्सा लेते हैं. सब लोग हमारे भाई ही हैं. लेकिन इस प्रकार की घटना की उम्मीद उन्हें नहीं थी. बता दें कि गुजरात यूनिवर्सिटी में अफगानिस्तान, उज्बेकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान और अफ्रीकी देशों के विद्यार्थी रहकर पढ़ाई करते हैं.

अफगानी छात्रों के कमरे में भी तोड़-फोड़ की गई और सामान बिखेर दिया गया।

ये भी पढ़ेंः ‘उनका मकसद सिर्फ सीएम को गिरफ्तार करना…’ केजरीवाल को ED के 2 समन मिलने पर बोलीं आतिशी

ये भी पढ़ेंः CM केजरीवाल को ईडी ने जारी किए 2 समन, जल बोर्ड केस में 18, तो शराब मामले में 21 मार्च को बुलाया

Bharat Express Live

Also Read