Bharat Express

CM केजरीवाल को ईडी ने जारी किए 2 समन, जल बोर्ड केस में 18, तो शराब मामले में 21 मार्च को बुलाया

Delhi Liquor Scam: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 9वीं बार समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है. ईडी ने यह समन केजरीवाल के कोर्ट में पेश होने के बाद जारी किया है.

Delhi Liquor Scam ED issued Summon to Cm Kejriwal

दिल्ली सीएम को ईडी ने जारी किया 9वां समन.

Delhi Liquor Scam: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने आज 2 समन जारी किए. जांच एजेंसी ने सीएम को शराब घोटाला मामले में 21 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है वहीं जब बोर्ड घोटाला मामले में 18 मार्च को पेश होने के लिए कहा है. बता दें कि इससे पहले ईडी केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में 8 समन भेज चुकी है. हालांकि वे एक भी बार पूछताछ के लिए एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए.

ईडी ने दिल्ली जल बोर्ड से जुड़े मनी लाॅन्ड्रिंग मामले में 18 मार्च को बुलाया है. मामले में सीबीआई ने जुलाई 2022 जल बोर्ड से जुड़े टेंडर मामले में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के मामले में मामला दर्ज किया था. मामले में सीबीआई की एफआईआर को आधार बनाकर ईडी ने दो अलग -अलग मामलों की जांच शुरू की थी.  केजरीवाल के लगातार समन की अनदेखी करने के बाद ईडी ने कोर्ट में 2 याचिकाएं दायर की थी. इस पर शनिवार को केजरीवाल राउज एवेन्यू कोर्ट में हाजिर हुए. कोर्ट ने उन्हें 15 हजार रुपए के निजी मुचलके पर अग्रिम जमानत दे दी.

हालांकि इस जमानत से केजरीवाल को फौरी राहत मिली है. इस मामले की अगली सुनवाई 1 अप्रैल को होगी. पेशी के दौरान उनके वकील ने कोर्ट में कहा कि सीएम के खिलाफ जो भी आरोप लगे हैं वो जमानती है. एक पार्टी के प्रमुख और संवैधानिक पद पर होने के कारण उनके ऊपर कई जिम्मेदारियां है.

बता दें कि इससे पहले ईडी केजरीवाल को 8 बार समन जारी कर चुकी है. लेकिन सीएम हर बार ईडी के समन को अवैध बताकर उससे किनारा कर चुके हैं. शराब घोटाला मामले में ईडी सीएम केजरीवाल को 2 नवंबर 2023, 21 दिसंबर 2023, 3 जनवरी 2024, 17 जनवरी, 2फरवरी, 22 फरवरी, 26 फरवरी और 27 फरवरी को समन जारी कर चुकी है. हालांकि इस दौरान वे एक बार भी पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए.

दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी अब पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, आप सांसद संजय सिंह और साउथ ग्रुप की मुखिया और बीआरएस एमएलसी के कविता को समन जारी कर चुकी है.

ये भी पढ़ेंः ‘आप 2019 में अटके हैं…मैं 2047 के लिए लगा हूं….’ पीएम मोदी बोले- मैं हेडलाइन नहीं डेडलाइन पर काम करता हूं.

ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election Date 2024: सात चरणों में होंगे चुनाव, 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान, 4 जून को मतगणना और नतीजे

Bharat Express Live

Also Read

Latest