Bharat Express

Gwalior Gaurav Diwas: एक प्यार का नगमा है… गाने पर झूमे सिंधिया और सीएम शिवराज, अटल जयंती को गौरव दिवस के तौर पर मनाया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया झूमते-झूमते लोगों से भी कहने लगे कि वह ग्वालियर गौरव दिवस कार्यक्रम में झूमकर उत्साह के साथ इस दिन को इंजॉय करें.

Gwalior program

ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम शिवराज मंच पर खड़े हो गए और ताली बजाने लगे

Gwalior Gaurav Diwas: रविवार को भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर ग्वालियर में गौरव दिवस समारोह आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम ग्वालियर के महाराज बाड़ा में आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में फेमस सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खां, सिंगर अनुराधा पौडवाल और कई मशहूर कलाकारों ने प्रस्तुति दी थी. जब मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल की ‘एक प्यार का नगमा है मौजों की रवानी है, जिंदगी तेरी मेरी एक कहानी है’ पर प्रस्तुति चल रही थी, तब केंद्रीय मंत्री सिंधिया मंच पर खड़े हो गए और दोनों हाथ उठाकर ताली बजाने लगे और लोगों से भी कहने लगे कि वह इस दिन को इंजॉय करें.

सीएम शिवराज और सिंधिया मंच पर झूमने लगे

पहली बार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सार्वजनिक रूप से थिरकने तस्वीर नजर आई है, मौका था भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर आयोजित हुए ग्वालियर गौरव दिवस समारोह का. दरअसल जब मशहूर भजन गायिका अनुराधा पौडवाल की फिल्मी गीत ‘एक प्यार का नगमा है मौजों की रवानी है जिंदगी तेरी मेरी एक कहानी है’ गीत पर प्रस्तुति चल रही थी, तब सिंधिया मंच पर खड़े हो गए और दोनों हाथ उठाकर ताली बजाने लगे और थिरकने लगे.

ये भी पढ़ें: Corona in India: कोरोना को लेकर UP सरकार अलर्ट, कल प्रदेश के सभी अस्पतालों में होगी मॉक ड्रिल, बोले- डिप्टी CM बृजेश पाठक

सर्द रात में झूमे लोग

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया झूमते-झूमते लोगों से भी कहने लगे कि वह ग्वालियर गौरव दिवस कार्यक्रम में झूमकर उत्साह के साथ इस दिन को इंजॉय करें. सिंधिया के इस अंदाज को जब मंच पर मौजूद सीएम शिवराज सिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और अन्य लोगों ने देखा तो वह भी थिरकने लगे थे. विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन भारत के सबसे उत्साह से भरे दिन का और जश्न मनाने का मौका है. यही कारण है कि सभी लोग मंच पर झूमते हुए नजर आए हैं.

राष्ट्रीय कवि हरिओम को मिला अटल सम्मान

सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा राष्ट्रीय कवि हरिओम पवार को अटल सम्मान से अलंकृत किया गया. राष्ट्रीय कवि हरिओम को शॉल देकर सम्मानित किया गया था. समारोह में आए अन्य सभी कलाकारों का भी सम्मान किया गया. साथ ही, 5 विभिन्न शैलियों में भी ग्वालियर गौरव सम्मान प्रदान किया गया.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest