वीडियो ग्रैब
Hamirpur: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य चित्रकूट मंडल डॉ. विजय पति द्विवेदी ने भगवान हनुमान को लेकर विवादित बयान दिया है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है और उनकी जमकर आलोचना की जा रही है. उन्होंने बजरंगबली को गुंडा कह दिया है और इसी के बाद से उन पर कार्रवाई की मांग की जा रही है.
यह वीडियो शुक्रवार का बताया जा रहा है. जानकारी सामने आ रही है कि वह दो दिन पहले हमीरपुर सदर अस्पताल में जांच के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने स्टाफ और अन्य लोगों से बात करते हुए बजरंगबली को देव गुंडा कहा है. इस वायरल वीडियो में साफ सुनाई-दिखाई दे रहा है कि वह कुछ लोगों से बात कर रहे हैं और इसी दौरान वह किसी बात का जिक्र करते हुए कह रहे हैं कि, भगवान राम, सुषेण वैद्य को जबरदस्ती हनुमान जैसे देव गुंडा को भेज के मंगवा लिए थे. इसी दौरान किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. जिससे उनकी चौतरफा आलोचना हो रही है. इस वायरल वीडियो में वह साफ तौर पर बजरंगबली के लिए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
दरअसल यहां कुछ लोगों ने स्वास्थ निदेशक से शिकायत की थी कि चिकित्सक पैसे लेकर घर पर इलाज करते हैं. इसी के बाद लोगों से बात करते हुए उन्होंने बजरंगबली बाबा के लिए विवादित शब्दों का इस्तेमाल किया. बताया जा रहा है कि, लोगों की शिकायत पर स्वास्थ निदेशक चिकित्सक का बचाव कर रहे थे और इसी दौरान उनके बोल बिगड़ गए और उन्होंने बजरंगबली के लिए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर दिया. तो वहीं वायरल इस वीडियो को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से चुप्पी साधे है.
फिसल गई थी जुबान
वहीं इस संबंध में तमाम फजीहत होने के बाद अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य चित्रकूट मंडल डॉ. विजय पति द्विवेदी की ओर से सफाई सामने आई है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि, उनकी जुबान फिसल गई थी और वह वह देव को गलत बोल गए. इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा है कि, भगवान हनुमान उनके ईस्ट देव हैं और वह बहुत ही आध्यात्मिक हैं. उनका परिवार भी आध्यात्मिक है. आज वह जो कुछ भी हैं वह सब उनकी बदौलत ही हैं.
-भारत एक्सप्रेस