Bharat Express

Hapur: खेलते-खेलते 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा, 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद NDRF ने सकुशल निकाला

Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक छह साल का बच्चा खेलते समय बोरवेल में जा गिरा. सूचना के बाद हड़कंप मच गया.

Hapur

बच्चे को सकुशल बाहर निकालते जवान

Hapur: उत्तर प्रदेश के हापुड़ के कोटला सादात इलाके में मंगलवार दोपहर खुले बोरवेल के पास खेल रहा चार साल का बच्चा उसमें गिर गया. खबर फैलते ही परिजन और अधिकारी मौके पर पहुंच गए. बोलवेल से लगातार बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी. यह बोलवेल हापुड़ नगर पालिका के सरकारी नलकूप का है. लगभग 5-6 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, हापुड़ के फूलगढ़ी मोहल्ला में एक बच्चा खेल रहा था. उसी दौरान करीब चार साल का बच्चा 60 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया. यह बोरवेल नगर पालिका है, जो खराब होने के बाद बंद नहीं किया गया था.

रेक्स्यू के बाद सुरक्षित निकला बच्चा

जानकारी मिलते ही जिला मजिस्ट्रेट मेधा रूपम समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंच गईं और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया. थोड़ी ही देर में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की एक टीम मौके पर पहुंच गई है और 60 फीट गहरे बोरवेल में फंसे बच्चे को निकालने के प्रयास में जुट गई. करीब 5-6 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को सकुशल बाहर निकाल लिया गया. इसके बाद बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें: West Bengal: पश्चिम बंगाल में स्कूल के मिड-डे मील में मिला सांप, खाना खाकर बीमार हुए 30 बच्चे

वहीं, स्थानीय लोगों का आरोप है कि बोरवेल का ढक्कन टूटा हुआ था जिससे बच्चा उसमें गिर गया. इस संबंध में पहले कई बार नगर पालिका में शिकायत की गई थी. लेकिन किसी ने इसे बंद नहीं कराया.

गौरतलब है कि इससे पहले मध्यप्रदेश के बैतूल में बोरवेल में बच्चा गिर गया था. वहां बच्चा 55 फीट गहरे बोरवेल में गिरा था. घटना की सूचना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस की टीमों ने रेस्क्यू शुरू कराया था. सीएम शिवराज सिंह चौहान भी लगातार अपडेट लेते रहे थे.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read