Bharat Express

Haryana Panchayat Elections: मुस्लिम बाहुल्य इलाके में बीजेपी के सात उम्मीदवार जीते, AAP उम्मीदवारों की जमानत जब्त

Haryana Panchayat Chunav: भाजपा ने इतिहास रचते हुए हरियाणा के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मेवात में सात जिला परिषद की सीटों पर जीत हासिल कर ली है.

बीजेपी रैली(फाइल फोटो)

Haryana Panchayat Chunav: गुजरात विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. भाजपा ने हरियाणा के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मेवात में सात जिला परिषद की सीटों पर जीत हासिल कर ली है. इससे पहले भाजपा यहां पर अपना खाता तक नहीं खोल पाई थी. इसके ठीक उलट यहां की जिला परिषद सीटों पर आम आदमी पार्टी ने भी उम्मीदवार उतारे थे लेकिन वो यहां पर जीत ना सके. आम आदमी पार्टी के आधे से ज्यादा उम्मीदवार अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए. माना जा रहा है कि दिल्ली से सटे इस मुस्लिम बाहुल्य इलाके में भाजपा की जीत आने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में असर डाल सकती है.

मेवात को मिला मुख्यमंत्री का तोहफा- 

नूंह जिले के जिला परिषद चुनाव में भाजपा ने 25 उम्मीदवार उतारे थे जिसमे सात उम्मीदवारों ने जीत हासिल कर ली. स्थानीय नेताओं ने इस जीत का श्रेय हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को दिया है. अपने आठ सालों के कार्यकाल में मनोहर लाल खट्टर ने इस क्षेत्र को 6000 करोड़ की परियोजनाओं को समर्पित किया है. स्थानीय नेताओं का कहना है कि सरकार की योजनाओं का लाभ इन चुनावों में मिला है. अगर शिक्षा और रोजगार की बात कही जाये तो पिछले कुछ सालों में इस क्षेत्र के मुस्लिम युवाओं को सबसे अधिक रोजगार मिला है.

यह भी पढ़ें- Gujarat Elections: ‘सोमनाथ में अल्लाह और अजमेर में बैठे हैं महादेव’- कांग्रेस उम्मीदवार के बयान पर विवाद

ये ऐतिहासिक जीत है-भाजपा जिला अध्यक्ष  

इस क्षेत्र में भाजपा की जीत के कई मायने हैं. मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में भाजपा की जीत ने पार्टी के मनोबल के साथ-साथ वोट प्रतिशत को भी बढ़ाने का काम किया है. इस क्षेत्र के भाजपा जिला अध्यक्ष नरेन्द्र पटेल ने भाजपा की जीत को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा ,”इस क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अपनी जमानत तक नहीं बचा सके. लेकिन भाजपा ने पहली बार यहाँ अपने सिंबल पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल कर ली है”.उन्होंने आगे कहा कि मेवात जैसे मुस्लिम इलाके में भाजपा की जीत प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के सफल नीतियों को दर्शाती है.आने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रचंड जीत हासिल करेगी.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read