Bharat Express

एचडी रेवन्ना को SIT ने किया गिरफ्तार, कोर्ट ने की अग्रिम जमानत याचिका खारिज

एचडी रेवन्ना और उनके सहयोगी सतीश बाबन्ना के खिलाफ अपहरण, गलत तरह से बंधक बनाने और मिलीभगत का मामला दर्ज किया गया है.

जद (एस) नेता एचडी रेवन्ना को बेंगलुरु के केआर नगर पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ दर्ज अपहरण के मामले में एसआईटी अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया. जानकारी के अनुसार एक पीड़ित महिला के अपहरण के मामले में पूछताछ की जानी है. कर्नाटक के पूर्व मंत्री एच डी रेवन्ना और उनके बेटे प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ अपहरण का एक नया मामला दर्ज किया गया है. वहीं आज बेंगलुरु में जन प्रतिनिधि की एक विशेष अदालत ने कथित “अश्लील वीडियो” के मामले में जद (एस) नेता एचडी रेवन्ना और जद (एस) सांसद प्रज्वल रेवन्ना की अंतरिम जमानत याचिका खारिज कर दी. राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है. बता दें कि मैसुरू के के.आर. नगर थाने में एचडी रेवन्ना और उनके सहयोगी सतीश बाबन्ना के खिलाफ अपहरण, गलत तरह से बंधक बनाने और मिलीभगत का मामला दर्ज किया गया है.

आरोपी नंबर एक एचडी रेवन्ना

होलेनरसीपुरा विधायक और उनके सहयोगी पर आईपीसी की धारा 364ए (फिरौती के लिए अपहरण), 365 (नुकसान पहुंचाने के इरादे से अपहरण) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया था. केआर नगर पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में एचडी रेवन्ना को आरोपी नंबर एक और बबन्ना नाम के एक अन्य व्यक्ति को आरोपी नंबर दो के रूप में सूचीबद्ध किया गया है.

इसे भी पढ़ें: PM Modi In UP: पीएम मोदी का कानपुर में रोड शो, चुनावी प्रचार करते हुए सात विधानसभाओं से होकर गुजरेंगे, गुमटी गुरुद्वारे टेका माथा

एचडी रेवन्ना पर लगे हैं यौन उत्पीड़न के आरोप

बता दें कि इससे पहले एक दूसरे मामले में कर्नाटक के पूर्व मंत्री एच.डी. रेवन्ना और उनके बेटे प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ एक महिला ने यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था. महिला रेवन्ना परिवार के घर में कुक का काम करती थी. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया था कि उसने जब एचडी रेवन्ना के घर कुक काम काम शुरू किया था, उसके कुछ महीने बाद ही वह उसका यौन शोषण करने लगे थे. इसके अलावा उनके बेटे प्रज्ज्वल रेवन्ना उसकी बेटी को वीडियो कॉल कर अश्लील बातें करते थे.

Also Read