सिक्किम में बचाव कार्य की तस्वीरें
Sikkim Avalanche: देश के पूर्वोत्तर राज्यों की प्राकृतिक खूबसूरती के चलते पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है. लेकिन इन्हीं राज्यों में से एक सिक्किम की राजधानी गंगटोक में आज हुए हिमस्खलन ने भारी तबाही मचाई है. बताया जा रहा है कि इसकी चपेट में आने से 7 लोगों की मौत हो गई है और 11 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. इस हादसे के तुरंत बाद सेना और स्थानीय प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. जिसमें सड़क से बर्फ हटाने के बाद वहां फंसे 350 पर्यटकों और 80 वाहनों को निकाल लिया गया है. बताया जा रहा है कि मरने वालों में चार पुरुष और एक महिला के अलावा एक बच्चा भी शामिल है.
बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या
हादसा गंगटोक और नाथुला दर्रे को जोडने वाली जवाहरलाल नेहरू रूट पर हुआ है. आज दोपहर तकरीबन साढ़े 12 बजे हुए इस हिमस्खलन के समय काफी संख्या में पर्यटक वहां मौजूद थे. बताया जा रहा है कि यहां हुए हिमस्खलन में और भी लोगों के दबे होने की आशंका है.
भारतीय सेना ने चलाया बचाव अभियान
भारतीय सेना के सैनिकों ने सिक्किम में माइलस्टोन 15 के पास गंगटोक-नाटू ला रोड पर एक बचाव अभियान चलाया, जहां हिमस्खलन हुआ था और जिसमें सात लोगों की मौत हो गई थी. सात अन्य लोगों को मौके पर प्राथमिक उपचार दिया गया और वे गंगटोक लौट आए. बीआरओ द्वारा सड़क को यातायात के लिए खोल दिया गया है. बाकी लोगों की तलाश और बचाव अभियान सेना, राज्य आपदा प्रबंधन टीम और पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है.
#WATCH | Rescue operation underway at Gangtok-Natu La road near 15th milestone where an avalanche struck, claiming seven lives.
27 persons were recovered of which seven were fatal.#Sikkim pic.twitter.com/wwPmiqivD0
— ANI (@ANI) April 4, 2023
हादसे के बाद सड़क मार्ग हुआ बंद
इस हादसे से वहां की सरकारी मशीनरी को हिला कर रख दिया है. घायलों को तत्काल राज्य की राजधानी गंगटोक के अस्पताल में ले जाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है. इस हादसे के बाद 22 पर्यटकों को जहां तुरंत बचा लिया गया था वहीं हादसे के बाद सड़क मार्ग भी अवरुद्ध हो गया था. सड़क पर लगी बर्फ को हटाने के बाद बर्फ में फंसे 350 पर्यटकों के अलावा वहां फंसे 80 वाहनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. मौके पर बचाव अभियान अभी भी जारी है. चीन की सीमा पर स्थित नाथुला की प्राकृतिक सुंदरता के कारण हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक यहां घूमने के लिए आते हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.