BJP सांसद हेमा मालिनी
भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने लोक सभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ा एलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि यदि वह अगले साल होने वाले 2024 में दोबारा लड़ती हैं तो अपनी वर्तमान सीट मथुरा से ही लड़ेंगी. सांसद हेमा कि किसी और सीट को लेकर चुनाव लड़ने की उनकी कोई योजना नहीं है उन्होंने अपनी पार्टी को इशारों ही इशारों में अपनी मंशा जाहिर कर दी कि किसी अन्य सीट से लड़ने का प्रस्ताव वो कतई स्वीकार नहीं करेंगी। बता दें भाजपा सांसद पीएम मोदी की पिछली 9 साल के शासन की उपलब्धियों पर पत्रकारों से बात कर रही थीं
बातों में की मंशा जाहिर
हेमा मालिनी ने उपलब्धियों को लेकर पत्रकारों से बातचीत के दौरान तीसरी बार चुनाव लड़ने के सवाल पर हेमा मालिनी ने कहा कि मैं अगला चुनाव मथुरा से ही लड़ूंगी और अगर किसी अन्य सीट से लड़ने का प्रस्ताव आया तो वह स्वीकार नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि यदि पार्टी मुझे चुनाव लड़ाना चाहेगी, तो मुझे क्या दिक्कत हो सकती है, लेकिन इतना साफ है कि लड़ूंगी मथुरा से ही.
इसे भी पढें : Odisha Train Accident: बालासोर ट्रेन हादसे में बड़ा खुलासा, इंटरलॉकिंग सिस्टम से छेड़छाड़ की आशंका, CBI ने शुरू की जांच
श्रीकृष्ण और उनके भक्तों से अथाह प्यार
दरअसल भाजपा सांसद हेमा मालिनी मोदी सरकार में पिछले दोनों कार्यकाल में मथुरा सीट से भाजपा सांसद हैं. इससे पहले भी वह राज्यसभा की सांसद रह चुकी हैं. इसी सिलसिले को वह तीसरी बार भी मथुरा से जारी रखने की मंशा जाहिर कर रही हैं. हालांकि उन्होने इसकी वजह भी बताई. उन्होने बताया कि वे ऐसा इसीलिए कह रही हैं कि उनकी भगवान श्री कृष्ण और उनके भक्तों में अथाह श्रद्धा तथा प्यार है और वे उनकी सेवा जारी रखना चाहती हैं.
हेमा मालिनी ने मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बात करते हुए कहा कि विगत 9 सालों के कार्यकाल में उन्होंने देश की जनता के लिए अनेकों जनहितकारी योजनाओं के माध्यम से राहत पहुंचाई है. जिसके बल पर ही जनता फिर से भाजपा सरकार को चुनेगी.