जयराम ठाकुर और राहुल गांधी
Himachal Pradesh Exit Polls: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है. हिमाचल के ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. हालांकि न्यूज 24-टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल ने सभी को चौंका दिया है.
न्यूज 24 और टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर नजर आ रही है। यहां पर दोनों पार्टियों को बराबर 33-33 सीटें मिल रही है। वहीं, अन्य के खाते में दो सीटें जाने की बात कही गई है। एग्जिट पोल के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी का खाता खुलता नहीं दिख रहा है.
कई एग्जिट पोल हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान जता रहे हैं. हालांकि, कुछ एग्जिट पोल में कांग्रेस को बीजेपी पर बढ़त मिलती दिख रही है. इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 44 प्रतिशत वोट शेयर, बीजेपी को 42 प्रतिशत वोट शेयर और अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को 2 प्रतिशत वोट शेयर मिलता दिख रहा है.
ये भी पढ़ें: Gujarat Exit Poll 2022: गुजरात में किसका पलड़ा भारी, BJP-AAP में कौन मारेगा बाजी
इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में कांग्रेस की बन सकती है सरकार
सीटों की बात करें तो हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को 30 से 40 सीटें मिल सकती हैं. जबकि बीजेपी को 24-34 सीटे मिलती दिख रही हैं. इसके अलावा अन्य के खाते में 4-8 सीटें जा सकती हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन निराशाजनक रह सकता है और पार्टी की यहां बोहनी भी होती नजर नहीं आ रही है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. यहां सरकार बनाने के लिए एक पार्टी को 35 सीटों की दरकार है.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. हिमाचल में 12 नवंबर को एक ही चरण में मतदान हुआ था. इस दौरान करीब 75 फीसदी वोटिंग हुई थी. यहां सरकार बनाने के लिए एक पार्टी को 35 सीटों की दरकार है. एग्जिट पोल के अनुमान अगर सही साबित हुए हिमाचल में रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.