जयराम ठाकुर और सुखविंदर सिंह सुक्खू
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य सरकार पर जासूसी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उनके आवास के ऊपर ड्रोन उड़ाकर उनकी निजता का उल्लंघन कर रही है.
जयराम ठाकुर ने जासूसी के लगाएं आरोप
पत्रकारों को दिए बयान में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा- “जब मैं घर से सदन के लिए आ रहा था तब मैंने अपने घर के ऊपर एक ड्रोन उड़ते देखा. ये सरकार निजता का उल्लंघन कर रही है. फोन तो पहले से ही ताप किए जा रहे थें, अब ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. मुख्यमंत्री को इसका जवाब देना चाहिए.”
मुख्यमंत्री सुक्खू ने इन आरोपों का खंडन किया
हालांकि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इन आरोपों का खंडन किया है और कहा कि ड्रोन पुरे शिमला में GI मैपिंग (भौगोलिक सूचना मानचित्रण) के लिए उड़ाए जा रहे हैं न की जासूसी के लिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसी की जासूसी करने में विश्वास नहीं रखती है और नेता प्रतिपक्ष की सुरक्षा के प्रति हम चिंतिंत हैं. अगर कोई सेंट्रल एजेंसी जासूसी कर रही हो तो इसकी हम जांच करेंगे. किसी का भी फोन टैप नहीं हो रहा है.
जयराम ठाकुर ने इस सवाल-जवाब के दौरान कहा कि ये पहली बार नहीं है की उनके घर पर ड्रोन से निगरानीरखी जा रही है बल्कि दर्जनों बार उनके घर पर ड्रोन उड़ाया गया. एक आला पुलिस अधिकारी के घर से ड्रोन उड़ाया जाता है और नेता विपक्ष के घर की रेकी की जाती है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह सीबीआई और ED की जांच की बात नहीं है. सीएम ने पुलिस को छूट दे रखी है.
क्यों उड़ाए जा रहे हैं ड्रोंस?
दरअसल, हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर में सभी भवनों की GI मैपिंग (भौगोलिक सूचना मानचित्रण) हो रही है. पांच अगस्त को सीएम के आवास के आसपास ड्रोन से मैपिंग की गई. बाकायदा इसके लिए सरकार से नगर निगम ने अनुमति भी ली है. सरकार ने परमिशन के कागज भी सदन में पेश किए.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.