Bharat Express

Haryana News: नूंह में बिना परमिशन यात्रा निकालने पर अड़े हिंदू संगठन, चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात, इंटरनेट सेवाएं और स्कूल-कॉलेज बंद

हरियाणा के नूंह में एक बार फिर से माहौल तनावपूर्ण होने की तरफ बढ़ रहा है. हिंदू संगठनों की तरफ से आज (28 अगस्त) बृजमंडल यात्रा निकालने का ऐलान किया है.

नूंह में हालात तनावपूर्ण

हरियाणा के नूंह में एक बार फिर से माहौल तनावपूर्ण होने की तरफ बढ़ रहा है. हिंदू संगठनों की तरफ से आज (28 अगस्त) बृजमंडल यात्रा निकालने का ऐलान किया है. इस यात्रा को प्रशासन की तरफ से अनुमति नहीं दी गई है, लेकिन उसके बाद भी विश्व हिंदू परिषद यात्रा निकालने की जिद पर अड़ा हुआ है. जिसे देखते हुए पूरे जिले में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.

सभी स्कूल-कॉलेज और बैंकों को बंद करने के आदेश जारी

नूंह जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर जिले में इंटरनेट की सेवाओं पर रोक लगा दी है. सभी स्कूल-कॉलेज और बैंकों को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. जिले में धारा 144 लागू की गई है. शहर में आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है.

यात्रा को जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है

बता दें कि विश्व हिंदू परिषद ने ऐलान किया था कि उनकी बृजमंडल यात्रा अधूरी रह गई थी. इसलिए दोबारा से यात्रा निकाली जाएगी, जिसे सावन के आखिरी सोमवार पर तय रास्ते से निकाला जाएगा. यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है, लेकिन विहिप मानने को तैयार नहीं है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग अपने आस-पास के मंदिरों में जाकर जलाभिषेक करें. यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है.

यह भी पढ़ें- Maharashtra Politics: राजनीति में हमेशा कोई ‘दोस्त और दुश्मन’ नहीं होता, लोगों की मदद के लिए सरकार में शामिल हुआ…बीड में बोले अजित पवार

नूंह-मेवात में बृजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई थी

गौरतलब है कि 31 जुलाई को नूंह-मेवात में बृजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई थी. यात्रा पर दूसरे समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया था. जिसके बाद हिंसा की आग आसपास के कई जिलों तक फैल गई. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों लोग घायल हो गए थे.

13 अगस्त को सर्वजातीय हिंदू महापंचायत बुलाई गई थी

हिंसा के बाद 13 अगस्त को सर्वजातीय हिंदू महापंचायत बुलाई गई थी. इसमें नूंह में 28 अगस्त को बृजमंडल शोभायात्रा निकालने का फैसला किया गया था. इसके लिए विस्व हिंदू परिषद ने कहा था कि ऐसे धार्मिक आयोजनों के लिए किसी भी तरह की अनुमति की जरूरत नहीं है. दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने यात्रा निकालने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था.

अर्धसैनिक बलों की 30 कंपनियां तैनात

जिले में करीब दो हजार पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. अर्धसैनिक बलों की 30 कंपनियों की भी तैनाती की गई है. किसी भी बाहरी को नूंह में आने की इजाजत नहीं है. सभी सीमाओं को सील किया गया है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read