Bharat Express

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में अभियान चलाएंगी उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, करेंगी पार्टी के प्रत्याशियों का प्रचार

आप नेता आतिशी ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की राजनीतिक रणनीति को जिम्मेदार ठहराया.

Arvind Kejriwal not to meet face-to-face with wife Sunita

अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता.

आम आदमी पार्टी (आप ) नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने आज शुक्रवार को घोषणा की कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल उनकी गिरफ्तारी का विरोध करने के लिए अभियान में उतरेंगी. आतिशी के अनुसार , सुनीता केजरीवाल व्यक्तिगत रूप से अपने पति के लिए आशीर्वाद मांगने और पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने के लिए दिल्ली, पंजाब, गुजरात और हरियाणा में रोड शो भी करेंगी. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल व्यक्तिगत रूप से अभियान में उतरेंगी. वहीं आतिशी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अभियान का प्रारंभिक फोकस दिल्ली पर होगा , 27 अप्रैल को पूर्वी दिल्ली लोकसभा में एक रोड शो होगा, इसके बाद 28 अप्रैल को पश्चिमी दिल्ली लोकसभा में एक रोड शो होगा.

कल से दिल्ली में शुरू होगा प्रचार अभियान

आतिशी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, “अरविंद केजरीवाल के लिए सुनीता केजरीवाल का अभियान कल से दिल्ली में शुरू होगा. कल, 27 अप्रैल को सुनीता जी पूर्वी दिल्ली लोकसभा में रोड शो करेंगी और पूर्वी दिल्ली की जनता से अरविंद केजरीवाल के लिए आशीर्वाद मांगेंगी. 28 अप्रैल को सुनीता केजरीवाल जी पश्चिमी दिल्ली लोकसभा में रोड शो करेंगी और पश्चिमी दिल्ली की जनता से आशीर्वाद मांगेंगी.”

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Elections-2024: सीएम योगी के ‘चूरन’ वाले बयान पर सियासत तेज, शिवपाल यादव ने कहा- ‘बहुतों का हाजमा दुरुस्त किया’

केजरीवाल की गिरफ्तारी के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार

आप नेता आतिशी ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की राजनीतिक रणनीति को जिम्मेदार ठहराया. आतिशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ” भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और उसके राजनीतिक हथियार, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार करने से रोकने के लिए गिरफ्तार किया. उनका यह दांव उन पर ही उल्टा पड़ गया. दिल्ली, पंजाब और देशभर के लोग अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं और वे इस गिरफ्तारी का जवाब आप को वोट देकर देंगे.” आतिशी के मुताबिक, गिरफ्तारी से अरविंद केजरीवाल के लिए समर्थन जुटा है.”

Bharat Express Live

Also Read

Latest