गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)
MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में इस साल के आखिरी में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. इसको लेकर सत्ताधारी पार्टी बीजेपी में मंथन का दौर जारी है. इस चुनाव को लेकर गृह मंत्री अमित शाह काफी एक्टिव दिख रहे हैं. पिछले दिनों उन्होंने मध्य प्रदेश का दौरा भी किया था. वहीं, सूत्रों से खबर मिली है कि एमपी में विधानसभा चुनाव को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में अपने आवास पर बैठक की है. इस दौरान मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, राज्य चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
MP Assembly Election 2023: गृह मंत्री को सौंपी गई रिपोर्ट
मिली जानकारी के अनुसार, अमित शाह ने अपने दिल्ली आवास पर मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर बैठक की. इस दौरान राज्य में पार्टी की स्थिति, पार्टी के द्वारा किए गए कार्यों के साथ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई. बताया गया कि प्रदेश में चुनाव को जीतने के लिए बीजेपी हर संभव प्रयास में जुट गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बैठक के दौरान सीएम शिवराज और वीडी शर्मा ने मध्य प्रदेश में पार्टी के द्वारा किए गए कार्यों की एक रिपोर्ट भी सौंपी. कहा गया कि इस रिपोर्ट के आधार पर भी आगामी चुनाव में पार्टी के पहलों और रणनीति की रूपरेखा तैयार की जाएगी. सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि बैठक में पीएम मोदी की आगामी एमपी यात्रा को लेकर भी चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें- “आजमगढ़ के लोगों ने आपको मौका दिया, लेकिन…”, BJP सांसद निरहुआ ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना
गृह मंत्री अमित शाह की एमपी यात्रा
आपको बता दें कि पिछले महीने अमित शाह ने मध्य प्रदेश का दौरा किया था. तब वे राज्य के मालवा और निमाड़ में गए थे. बताया गया कि उन्होंने अपने इस दौरे के दौरान पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा भी की. मिली जानकारी के अनुसार, अब अमित शाह जबलपुर के दौरे पर जाने वाले हैं. वे यहां पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों को संबोधित भी कर सकते हैं. इसके साथ ही आगामी चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं के साथ चर्चा कर सकते हैं. राज्य में बीजेपी का मानना है कि उनकी फिर से मध्य प्रदेश में सरकार बनने जा रही है. वहीं, कांग्रेस का दावा है कि इस बार राज्य में उनकी सरकार बनेगी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.