हनुमानगढ़ी में दर्शन करते सुपरस्टार (लाल घेरे में)
Ayodhya: अपनी फिल्म जेलर की अपार सफलता के बाद साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ( Rajinikanth) इस समय उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं और भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या पहुंचे हैं. इससे पहले उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की थी. इसके बाद उन्होंने सपा अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव से भी मिले थे. रविवार को रजनीकांत अयोध्या पहुंचे और हनुमान गढ़ी के दर्शन किए. इस दौरान वह कहते नजर आए कि, “मैं बहुत भाग्यशाली हूं.”
मैं बहुत भाग्यशाली हूं। मैं हमेशा से यहां आना चाहता था: अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद अभिनेता रजनीकांत, उत्तर प्रदेश https://t.co/FZiVJaeWEG pic.twitter.com/54UPkl6pTC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 20, 2023
रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ को दर्शकों का भरपूर स्नेह प्राप्त हो रहा है. इसी वजह से फिल्म लगातार सफलता के झंडे गाड़ती जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने अब तक 235.85 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं अगर इस फिल्म को लेकर वर्ल्डवाइड की बात करे तो अभी तक जेलर ने 426.7 करोड़ की कमाई की है. फ़िल्म की अपार सफलता के बाद ही रजनीकांत ने अपनी पत्नी के साथ रामलला के दरबार में भी हाजिरी लगाई है. इसको लेकर कुछ तस्वीरे और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- UP News: सीएम योगी के बाद अखिलेश यादव से मिले रजनीकांत, बोले- 9 साल पुरानी है दोस्ती
बता दें कि रजनीकांत शुक्रवार की शाम को लखनऊ पहुंचे थे और शनिवार को उन्होंने अपनी फिल्म का प्रमोशन किया और इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले. रजनीकांत ने योगी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और फिर रविवार को अखिलेश यादव से मुलाकात की. इसके बाद वह अयोध्या के लिए रवाना हो गए थे. शाम तक अयोध्या पहुंचकर उन्होंने अपनी पत्नी के साथ हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने हनुमान जी के चरणों में माथा टेका और आरती भी उतारी. मंदिर के पुजारियों ने उन्हें चरणामृत दिया. जानकारी सामने आ रही है कि रजनीकांत करीब पांच मिनट तक प्रभु की दिव्य छवि को निहारते रहे. इस दौरान एक्टर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, वह “भाग्यशाली हैं”. वह निर्माणाधीन राम मंदिर पहुंचे और रामलला के दर्शन किए. इसी के साथ कहा कि, अब जाकर उनका इंतजार पूरा हुआ है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सुपरस्टार ने कहा कि, “मैं बहुत भाग्यशाली हूं. मैं हमेशा से यहां आना चाहता था.”
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.