Bharat Express

मैंने बच्चों से कहा विदेश में ही बस जाओ, भारत में माहौल ठीक नहीं- RJD नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान पर घमासान

Abdul Bari Siddiqui Statement : अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि देश का माहौल खराब हो रहा है, मेरे बच्चे बाहर रहते हैं, बाहर ही नौकरी करते हैं और मैं अपने बच्चों को यह कहना चाहता हूं कि वे वहीं रह जाएं, वहीं की ही नागरिकता रखें.

abdul bari siddiqui

RJD नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी (फोटो ट्विटर)

Abdul Bari Siddiqui: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के एक बयान पर बिहार में नयी सियासत शुरू हो गई है. जिसके बाद बीजेपी ने उनकी कड़ी आलोचना की है. दरअसल, आरजेडी नेता अब्दुल बारी ने देश के माहौल पर बयान दिया था. उन्होंने एक जनसभा में अपने बच्चों को सलाह देते हुए कहा कि देश का माहौल ठीक नहीं है और वे चाहेंगे कि उनके बच्चे किसी अन्य देश में ही रह कर अपना जीवन यापन करें. देश के माहौल वाले बयान पर बिहार में सियासी बवाल मचा हुआ है. हालांकि, आरजेडी नेता अब्दुल बारी के बयान का जदयू (JDU) ने समर्थन किया है.

वहीं, बिहार में विपक्ष की पार्टियों ने अब्दुल बारी सिद्दीकी पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि अब्दुल बारी सिद्दीकी यह तय नहीं करेंगे कि देश का माहौल कैसा है. देश और राज्य ने उन्हें इतना कुछ दिया है इसके बावजूद इस तरह का बयान देना शर्मनाक है. यह बयान एक खास वर्ग की मानसिकता को दर्शाता है.

मेरे बच्चे देश का माहौल झेल नहीं पाएंगे- अब्दुल

बता दें कि अब्दुल बारी सिद्दीकी ने पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, “देश का माहौल खराब हो रहा है, देश में माहौल ठीक नहीं है. मेरे बच्चे बाहर रहते हैं, बाहर ही नौकरी करते हैं और मैं अपने बच्चों को यह कहना चाहता हूं कि वे वहीं रह जाएं, वहीं की ही नागरिकता रखें. वो देश के माहौल को झेल नहीं पाएंगे.” अब्दुल बारी ने भी बताया कि मेरा एक बेटा है जो हार्वर्ड (यूनिवर्सिटी) में पढ़ रहा है और एक बेटी है, जो लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ी है. मैंने उनसे कहा है कि वे विदेश में नौकरी तलाशें और हो सके तो विदेशी नागरिकता भी ले लें.”

JDU ने किया समथर्न, BJP ने साधा निशाना

वहीं उनके इस बयान का JDU ने समर्थन किया है. जदयू के मंत्री और प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा ”देश का माहौल आप देख ही रहे हैं. बीजेपी सिर्फ अपनी जीत की ही बात करती है”.वहीं, बिहार बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने नाराजगी जताते हुए कहा, ‘‘सिद्दीकी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के करीबी सहयोगी हैं और उनकी बातें उनकी पार्टी की मुस्लिम तुष्टिकरण की संस्कृति को दर्शाती हैं.”

– भारत एक्सप्रेस

 

 

Also Read