छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट.
Chhattisgarh IED Blast: रविवार (29 सितंबर) को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी में विस्फोट होने से पांच सुरक्षाकर्मा घायल हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी घायल सुरक्षाकर्मियों को फिलहाल बीजापुर के जिला अस्पताल में भार्ती कराया गया है. पुलिस से मुताबिक, आईईडी विस्फोट की यह घटना तारेम पुलिस थाना क्षेत्र में हुई है.
कब हुआ आईईडी का ब्लास्ट
आईईडी विस्फोट की घटना के संबंध में पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि यह घटना तब हुई जब सुरक्षाकर्मियों का एक दल तारेम इलाके में चिन्नेगेलुर सीआरपीएफ शिविर से विस्फोट हटाने का काम पर निकला था. उस दौरान आईईडी का पता लगाने के लिए गई सुरक्षाकर्मियों की टीम ने उसे नष्ट करने के अभियान के दौरान विस्फोट से जुड़ा एक तार देखा.
बीजापुर के अस्पताल ले जाए गए
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब वो तार से जुड़े बम की तलाश कर रहे थे तभी उसमें विस्फोट हो गया. इस विस्फोट में पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि घायल सुरक्षाकर्मियों के प्राथमिक उपचार के बाद बीजापुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है.
-भारत एक्सप्रेस