Bharat Express

ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर के खिलाफ निकली रैली पर लाठीजार्च करने को लेकर JP Nadda ने Mamata Banerjee पर हमला बोला

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि दीदी के पश्चिम बंगाल में बलात्कारियों और अपराधियों की मदद करना तो सम्मान की बात है, लेकिन महिलाओं की सुरक्षा के लिए बोलना अपराध है.

जेपी नड्डा.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार (27 अगस्त) को ‘नबन्ना अभिजन’ रैली के हिंसक हो जाने के बाद ममता बनर्जी सरकार पर ‘बलात्कारियों और अपराधियों’ का समर्थन करने का आरोप लगाया.

सोशल साइट एक्स पर एक ट्वीट में नड्डा ने कहा, ‘कोलकाता से पुलिस की बर्बरता की तस्वीरें हर उस व्यक्ति को गुस्सा दिलाती हैं, जो लोकतांत्रिक सिद्धांतों को महत्व देता है. दीदी के पश्चिम बंगाल में बलात्कारियों और अपराधियों की मदद करना तो सम्मान की बात है, लेकिन महिलाओं की सुरक्षा के लिए बोलना अपराध है.’

उनका यह बयान तब आया है जब छात्र संगठन द्वारा कोलकाता में आयोजित एक ‘गैर-राजनीतिक’ रैली के दौरान राज्य पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की रिपोर्ट सामने आई है. यह रैली कोलकाता के आरजी कर कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के खिलाफ विरोध जताने के लिए आयोजित की गई थी. भगवा पार्टी ने 28 अगस्त को पश्चिम बंगाल में 12 घंटे के बंद की भी घोषणा की है.

क्या है मामला

बता दें कि बीते 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर का अर्धनग्न शव मिला था. मृतक मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन विभाग की छात्रा थी. गुरुवार (8 अगस्त) को अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद वह अपने दोस्तों के साथ डिनर करने गई थी.

घटनास्थल से मृतक डॉक्टर का मोबाइल फोन और लैपटॉप भी मिला. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उसके मुंह, दोनों आंख और प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान मिले थे. इसके अलावा, होठ, गर्दन, पेट सहित शरीर के कई भागों में चोट के निशान मिले थे. इस घटना के बाद से पश्चिम बंगाल में शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन अब देश के कई राज्यों में फैल गया है. विवाद बढ़ने के बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read