Bharat Express

मेड इन इंडिया का बजा डंका! स्मार्टफोन Export के मामले में भारत ने लगाई लंबी छलांग, चीन और वियतनाम को तगड़ा झटका

चीन और वियतनाम पूरी दुनिया में स्मार्टफोन निर्यात के मामले में सबसे आगे हैं. इन दोनों देशों में बने स्मार्टफोन पूरी दुनिया में एक्सपोर्ट होते हैं, लेकिन अब इन देशों को भारत कड़ी टक्कर दे रहा है.

Made in India Smartphone

स्मार्टफोन निर्यात के मामले में भारत की लंबी छलांग.

मेड इन इंडिया की धाक पूरी दुनिया में होने लगी है. जिसका सबसे बड़ा उदाहरण मेड इन इंडिया स्मार्टफोन हैं. भारत ने स्मार्टफोन निर्यात करने के मामले में चीन को करारा झटका दिया है. एक तरफ जहां चीन में 2024 में मोबाइल एक्सपोर्ट में 2.78 फीसदी और वियतनाम में 17.6 फीसदी की भारी गिरावट आई है, वहीं भारत में स्मार्टफोन निर्यात 40.5 प्रतिशत बढ़ गया है.

भारत शिफ्ट हो रहा एक्सपोर्ट का बाजार

मालूम हो कि चीन और वियतनाम पूरी दुनिया में स्मार्टफोन निर्यात के मामले में सबसे आगे हैं. इन दोनों देशों में बने स्मार्टफोन पूरी दुनिया में एक्सपोर्ट होते हैं, लेकिन अब इन देशों को भारत कड़ी टक्कर दे रहा है. इन आंकड़ों से एक बात साफ हो चुकी है कि चीन और वियतनाम से स्मार्टफोट निर्यात का बाजार अब तेजी के साथ भारत शिफ्ट हो रहा है.

चीन और वियतनाम एक्सपोर्ट घटा

इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर यानी कि ITC की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2023 में चीन का स्मार्टफोन निर्यात 136.3 बिलियन था, जो 2024 में घटकर 132.5 बिलियन डॉलर पहुंच गया है. वहीं अगर इसी दौरान वियतनाम का आंकड़े पर नजर डालें तो 2023 में 31.9 बिलियन डॉलर से घटकर 2024 में 26.27 बिलियन डॉलर पर आ गया है.

भारत का स्मार्टफोन एक्सपोर्ट 40.5 प्रतिशत बढ़ा

अब अगर भारत के मामले में इसे देखें तो वित्त वर्ष 2023 में भारत का स्मार्टफोन निर्यात का बाजार 11.1 बिलियन डॉलर था, जो 2024 में बढ़कर 15.6 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है. इस दौरान ये देखा गया है कि भारत का स्मार्टफोन एक्सपोर्ट 40.5 प्रतिशत बढ़ा है. भारत के स्मार्टफोन निर्यात में आई इस तेजी से इस बात की तस्दीक तो जरूर होती है कि जिस स्मार्टफोन एक्सपोर्ट के मार्केट पर चीन और वियतनाम का कब्जा था, उसपर उसकी पकड़ ढीली हो रही है. ये बाजार अब भारत की तरफ तेजी के साथ शिफ्ट हो रहा है.

यह भी पढ़ें- नए आपराधिक कानून के तहत दिल्ली में दर्ज हुआ पहला केस, जानें किस पर क्या लगा है आरोप? आज से लागू हैं तीनो लॉ, ये हुए बड़े बदलाव

पीएलआई स्कीम का अहम योगदान

स्मार्टफोन निर्यात की बात करें तो इसमें प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम का काफी योगदान माना जा रहा है. पीएलआई स्कीम Apple, Vivo,Xiaomi और Samsung जैसी कंपनियों को मोबाइल फोन प्रोडक्शन के लिए प्रोत्साहित करती है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest