Bharat Express

Lok Sabha Election: सीट शेयरिंग और 2024 के चुनावी एजेंडे पर मंथन की तैयारी, 7-8 दिनों के अंदर होगी I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक

Lok Sabha Election: देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद एक बार फिर से INDIA अलायंस की चर्चा तेज हो गई है.

I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक आज

I.N.D.I.A गठबंधन (फाइल फोटो)

Lok Sabha Election: देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद एक बार फिर से INDIA अलायंस की चर्चा तेज हो गई है. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर अब गठबंधन में शामिल पार्टियां आगे की रणनीति बनाने के लिए बैठक करने जा रही हैं. इंडिया गठबंधन ने कहा कि अगले एक सप्ताह के अंदर बैठक आयोजित की जाएगी. जिसमें लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग और अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी.

इन मुद्दों पर होगा मंथन

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंडिया गठबंधन में शामिल दल बैठक में तय करेंगे कि चुनाव के लिए मुख्य एजेंडा क्या होगा. जिसपर सभी को फोकस करना होगा. इसके अलावा इस बैठक में किस पार्टी को कितनी सीट दी जाएगी, इसपर भी चर्चा की जाएगी. इंडिया गठबंधन का मकसद एनडीए को 2024 में केंद्र की सत्ता में आने से रोकना है. इसके लिए गठबंधन अब नई रणनीति बनाने के लिए एकजुट होने जा रहा है.

कांग्रेस को मिली करारी हार

वहीं सूत्रों का ये भी कहना है कि कांग्रेस पार्टी को भी इस बात का अंदेशा हो चुका है कि अब उनके पास तैयारियों के लिए ज्यादा वक्त नहीं बचा है. मार्च के पहले सप्ताह में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है. ऐसे में इंडिया अलायंस के पास अब सिर्फ ढाई महीने का समय ही शेष बचा हुआ है. कांग्रेस का मानना है कि जिन राज्यों में पार्टी को हार मिली है, वहां पर भी कांग्रेस का वोट परसेंट बढ़ा है. पार्टी नेतृत्व ने इस बात की उम्मीद नहीं की थी कि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में पार्टी को हार का सामना करना पड़ेगा.

इसे भी पढें: Chhattisgarh New CM: किस फॉर्मूले के तहत छत्तीसगढ़ में सीएम चुनेगी BJP? ओम माथुर ने दिया बड़ा बयान

कांग्रेस को सिर्फ तेलंगाना में जीत मिली है

हाल ही में हुए 5 राज्यों में चुनाव के नतीजों ने कांग्रेस को पूरी तरह से हिला दिया है. कांग्रेस को सिर्फ तेलंगाना में जीत मिली है, जबकि दो राज्यों की सत्ता को हाथ से खो दिया. छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में पार्टी को जीतने का पूरा भरोसा था, लेकिन वहां भी उसे हार का सामना करना पड़ा.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read