Bharat Express

भारत-बांग्लादेश डीजी-स्तरीय सीमा वार्ता 17-20 फरवरी 2025 को आयोजित होगी

भारत और बांग्लादेश के बीच डीजी-स्तरीय सीमा वार्ता 17 से 20 फरवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी। बैठक में सीमा सुरक्षा, तस्करी, अवैध घुसपैठ, और आपसी सहयोग जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी

India-Bangladesh DG-level border talks

भारत-बांग्लादेश डीजी-स्तरीय सीमा वार्ता 17-20 फरवरी को होगी: विदेश मंत्रालय

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच डीजी-स्तरीय सीमा वार्ता आगामी 17 से 20 फरवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी. इस महत्वपूर्ण बैठक की पुष्टि भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने की है. बैठक में दोनों देशों की सीमा सुरक्षा बलों (BSF और BGB) के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे और सीमा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

*वार्ता में शामिल होने वाले अधिकारी

बैठक में भारत की ओर से सीमा सुरक्षा बल (BSF) के महानिदेशक (DG) भाग लेंगे, जबकि बांग्लादेश की ओर से बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) के महानिदेशक (DG) शामिल होंगे. यह वार्ता भारत-बांग्लादेश के बीच सीमा प्रबंधन, सुरक्षा, और द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है.

बैठक के प्रमुख एजेंडे

इस वार्ता में सीमा सुरक्षा, तस्करी, अवैध घुसपैठ, सीमा पर होने वाली हिंसा, मानव तस्करी और आपसी सहयोग जैसे कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. प्रमुख एजेंडे में शामिल बिंदु इस प्रकार हैं:

1. सीमा पर शांति और सुरक्षा:

दोनों देश सीमा पर शांति बनाए रखने और अनावश्यक संघर्ष को रोकने के उपायों पर चर्चा करेंगे.

2. तस्करी पर नियंत्रण:

हथियार, ड्रग्स, मवेशी और अन्य अवैध वस्तुओं की तस्करी रोकने के लिए कड़े कदम उठाने पर सहमति बनाई जाएगी.

3. अवैध घुसपैठ:

भारत-बांग्लादेश सीमा पर अवैध प्रवेश को रोकने के लिए निगरानी और गश्त बढ़ाने के उपायों पर चर्चा होगी.

4. मानव तस्करी:

महिलाओं और बच्चों की तस्करी रोकने के लिए दोनों देशों के सुरक्षा बल आपसी सहयोग को बढ़ाने पर विचार करेंगे.

5. संयुक्त गश्त और समन्वय:

सीमा पर होने वाली अप्रिय घटनाओं को रोकने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए संयुक्त गश्त और सूचना साझा करने की रणनीति पर चर्चा होगी.

6. सीमा अवसंरचना का विकास:

सीमा चौकियों और सुरक्षा पोस्टों के आधुनिकीकरण को लेकर बातचीत होगी.

भारत-बांग्लादेश संबंधों के लिए वार्ता का महत्व

भारत और बांग्लादेश 4,096 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करते हैं, जो दुनिया की सबसे लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं में से एक है. इस सीमा पर समय-समय पर तस्करी, घुसपैठ और अन्य सुरक्षा चुनौतियां सामने आती रही हैं. इस डीजी-स्तरीय वार्ता का उद्देश्य इन समस्याओं का समाधान निकालना और दोनों देशों के सुरक्षा बलों के बीच आपसी सहयोग को मजबूत करना है.

भारत और बांग्लादेश के बीच सीमा प्रबंधन पर वार्ता एक नियमित प्रक्रिया है, और इससे पहले भी दोनों देशों के सुरक्षा बल वर्ष 2024 में कोलकाता में और 2023 में ढाका में बैठक कर चुके हैं.
विदेश मंत्रालय (MEA) के अनुसार, “भारत-बांग्लादेश डीजी-स्तरीय वार्ता दोनों देशों के मजबूत द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ करने का अवसर प्रदान करती है. यह बैठक सीमा सुरक्षा को लेकर आपसी सहयोग बढ़ाने और समाधान निकालने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी.”

17 से 20 फरवरी 2025 के बीच होने वाली यह बैठक भारत और बांग्लादेश के बीच सीमा सुरक्षा और सहयोग को नई दिशा दे सकती है. दोनों देशों की सीमा सुरक्षा एजेंसियां सीमा पर शांति बनाए रखने और आपसी सहयोग को मजबूत करने के लिए ठोस रणनीति पर काम करेंगी. इस वार्ता के परिणाम न केवल भारत-बांग्लादेश संबंधों को और सुदृढ़ करेंगे, बल्कि क्षेत्रीय स्थिरता और सुरक्षा को भी मजबूती प्रदान करेंगे.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read