Bharat Express

Trump और Zelensky के बीच हुई तीखी नोकझोंक के बाद अब रूस का आया बयान….रूस के पूर्व राष्ट्रपति ने जेलेंस्की को “अहंकारी सुअर” तक कहा

रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने कहा, “पहली बार ट्रंप ने कोकेन के जोकर को उसके मुंह पर सच बताया. कीव शासन तीसरे विश्व युद्ध के साथ खेल रहा है और नाशुक्र सुअर को अपने मालिकों से जोरदार तमाचा मिला. यह उपयोगी है. लेकिन यह पर्याप्त नहीं है.

Trump Zelenskyy

डोनाल्ड ट्रंप और वोलडिमिर जेलेंस्की.

पिछले दो तीन दिनों से सोशल मीडिया पर बार-बार एक ही वीडियो चर्चा में आ जा रहा है. यह वीडियो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडोमिर जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में हुई बहस का है. वीडियो में ट्रंप जेलेंस्की को समझाते नजर आते है और युद्धविराम समझौते के लिए कहते हैं. हालांकि, इस पर जेलेंस्की की ओर से भी जवाब आता है और दोनों नेताओं के बीच बहस हो जाती है. दोनों नेताओं का यह वीडियो इसी बहस की वजह से वायरल है. जिसके बाद अलग-अलग देशों की ओर से प्रतिक्रया भी आई.

रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा की ट्रंप ने बातचीत के दौरान जेलेंस्की पर शारीरिक हमला न करके संयम दिखाया है. जखारोवा ने टेलीग्राम पर लिखा, “मुझे लगता है कि जेलेंस्की का सबसे बड़ा झूठ व्हाइट हाउस में उनका यह दावा था कि 2022 में कीव शासन अकेला है, बिना किसी समर्थन के.”

उन्होंने आगे कहा कि ट्रंप और वेंस ने उस बदमाश पर हमला करने से कैसे खुद को रोक लिया, यह संयम का चमत्कार है. उन्होंने आगे कहा कि जेलेंस्की उसी हाथ को काट रहे हैं जो उन्हें खिलाता है. जखारोवा ने बताया कि जेलेंस्की को हर किसी के साथ अप्रिय है.

पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने अहंकारी सुअर कहा

सबसे तीखी टिप्पणी रूस की सुरक्षा परिषद के उप प्रमुख और रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव की ओर से आई. मेदवेदेव ने अपनी प्रतिक्रिया में कोई कसर नहीं छोड़ी और जेलेंस्की को “अहंकारी सुअर” (Insolent Pig) तक कहा. उन्होंने कहा कि ओवल ऑफिस में जेलेंस्की को एक उचित तमाचा मिला है.

मेदवेदेव ने कहा, “पहली बार ट्रंप ने कोकेन के जोकर को उसके मुंह पर सच बताया. कीव शासन तीसरे विश्व युद्ध के साथ खेल रहा है और नाशुक्र सुअर को अपने मालिकों से जोरदार तमाचा मिला. यह उपयोगी है. लेकिन यह पर्याप्त नहीं है. हमें उस नाजी मशीन को सैन्य सहायता बंद करनी चाहिए.”

आप तीसरे विश्व युद्ध के साथ जुआ खेल रहे हैं

ओवल ऑफिस का टकराव वाशिंगटन और कीव के बीच बढ़ते तनाव के बीच हुआ, जो ट्रंप द्वारा चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध में संघर्ष विराम के लिए बातचीत करने के प्रयासों पर था. बैठक के दौरान, ट्रंप ने जेलेंस्की पर “अपमानजनक” होने का आरोप लगाया और चेतावनी दी, “आपको यह तय करने का कोई अधिकार नहीं है कि हमें क्या महसूस करना चाहिए. आप तीसरे विश्व युद्ध के साथ जुआ खेल रहे हैं.”

ट्रंप ने जेलेंस्की को आगे चेतावनी देते हुए कहा, “मैंने आपको एक सख्त आदमी बनने का अधिकार दिया है. या तो आप एक सौदा करें, या हम इससे बाहर हो जाएंगे. आपके पास कार्ड नहीं हैं.” अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी यूक्रेनी नेता को डांटा, उनसे कहा कि उन्होंने कीव को अमेरिका द्वारा दिए गए समर्थन के लिए कभी आभार व्यक्त नहीं किया. रिपोर्टरों द्वारा देखे गए तनावपूर्ण बातचीत के कारण एक निर्धारित समाचार सम्मेलन को अचानक रद्द कर दिया गया.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read