रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
Tawang Face off: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ससंद भवन में अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारतीय और चीनी सैनिकों के झड़प को लेकर बयान दिया. रक्षा मंत्री ने कहा कि 9 दिसंबर की रात चीनी सैनिक तवांग के यांगत्से इलाके में अतिक्रमण करने की कोशिश की थी. जिसे भारतीय सैनिकों ने असफल कर दिया और चीनी सैनिकों को वापस उनके पोस्ट तक खदेड़ दिया.
तवांग में हुए झड़प पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कहा कि मैं इस सदन को यह बताना चाहता हूं कि हमारे किसी भी सैनिक की मृत्यु नहीं हुई है और न ही कोई गंभीर रूप से घायल हुआ है. भारतीय सैन्य कमांडरों के समय पर हस्तक्षेप के कारण PLA सैनिक अपने स्थानों पर वापस चले गए.
हमारी सेनाएं सदैव तत्पर- संसद में बोले राजनाथ
लोकसभा में रक्षा मंत्री ने कहा कि मैं सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारी सेनाएं हमारी भौमिक अखंडता को सुरक्षित रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और इसके खिलाफ किसी भी प्रयास को रोकने के लिए सदैव तत्पर है. मुझे विश्वास है कि यह सदन हमारी सेनाओं की वीरता और साहस को एक स्वर से समर्थन देगा.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि चीनी पक्ष को इस तरह के एक्शन के लिए मना किया गया और सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए कहा गया. इस मुद्दे को चीनी पक्ष के साथ कूटनीतिक स्तर पर भी उठाया गया है.
On Dec 9 in Yangtse area of Tawang sector PLA troops encroached upon & attempted to change status quo. This attempt was tackled by our troops in a determined manner. Our troops bravely stopped PLA from encroaching upon our territory&forced them to go back to their post: RM pic.twitter.com/WRmvm2Keh0
— DD News (@DDNewslive) December 13, 2022
तवांग में हुए झड़प पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि भारतीय सेना ने बहादुरी से PLA को हमारे क्षेत्र में अतिक्रमण करने से रोका और उन्हें उनकी केंद्र पर वापस जाने के लिए मजबूर कर दिया. इस झड़प में दोनों ओर के कुछ सैनिकों को चोटें आईं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि 09 दिसंबर 2022 को PLA गुट ने तवांग सेक्टर के यांग्त्से क्षेत्र में, LAC पर अतिक्रमण कर यथास्थिति को एकतरफा बदलने का प्रयास किया. चीन के इस प्रयास का हमारी सेना ने दृढ़ता के साथ सामना किया. इस झड़प में हाथापाई हुई.
उन्होंने कहा कि इस घटना के पश्चात क्षेत्र के स्थानीय कमांडर ने 11 दिसंबर 2022 को अपने चीनी समकक्ष के साथ स्थापित व्यवस्था के तहत एक फ्लैग मीटिंग की और इस घटना पर चर्चा की.
ये भी पढ़ें: Tawang Face Off: तवांग में जहां हुई थी भारतीय और चीनी सैनिकों की झड़प, वहां की सैटेलाइट इमेज आई सामने
बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इससे पहले आज विदेश सचिव, रक्षा सचिव, सेना के तीनों अध्यक्षों, सीडीएस और एनएसए अजीत डोभाल के साथ बैठक की थी. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक हाईलेवल बैठक की थी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.