Bharat Express

आतंकियों-खालिस्तानियों को चुन-चुनकर मार रहा भारत, ब्रिटिश अखबार के दावे पर बोला विदेश मंत्रालय- आरोप दुर्भावनापूर्ण

ब्रिटिश अखबार गार्जियन ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत सरकार ने पाकिस्तान में आतंकियों की हत्या का आदेश दिया है.

India selectively killing terrorists-Khalistanis

चुन-चुनकर आतंकियों को मार रहा भारत.

India selectively killing terrorists-Khalistanis: पिछले कुछ समय से पड़ोसी देशों में बैठे भारत के दुश्मन एक-एक कर मारे जा रहे हैं. भारत आतंकियों को उसी की भाषा में मुहंतोड़ जवाब दे रहा है. पाकिस्तान में एक-एक कर सभी दुश्मनों को खात्मा किया जा रहा है. इसे लेकर ब्रिटिश अखबार गार्जियन ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत सरकार ने पाकिस्तान में आतंकियों की हत्या का आदेश दिया है. सरकार ने विदेशी धरती पर रहने वाले आतंकियों को खत्म करने के लिए व्यापक रणनीति बनाई है उसी के तहत एक गुप्त ऑपरेशन चलाया जा रहा है. खुफिया अधिकारियों ने बताया कि 2020 से लेकर अब तक 20 हत्याएं की गई हैं. इस सब पर भारत ने सधी हुई प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसे आरोप दुर्भाग्यपूर्ण है.

ब्रिटिश अखबार द गार्जियन ने भारत और पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों के हवाले से दावा किया कि भारत की खुफिया एजेंसी राॅ ने 2019 के बाद से एक साहसिक कदम उठाते हुए विदेशों में मौजूद अपने दुश्मनों केे खात्मे की कार्रवाई शुरू की. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि राॅ को सीधे तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यालय चलाता है. इससे पहले अमेरिका और कनाडा ने भी भारत पर आरोप लगाए थे. कनाडा ने एक सिख आतंकी समेत कई लोगों की हत्या का आरोप लगाया था. इसमें भारत की भूमिका लेकर सवाल उठाए गए थे. इसी तरह अमेरिका ने भी पन्नू की हत्या की कोशिश का आरोप भारत पर लगाया था.

हत्याओं के पीछे राॅ का हाथ

दावे में कहा गया है कि 2020 से अब तक 20 से ज्यादा लोगों की हत्याएं की गई है. ब्रिटिश अखबार ने यह भी दावा किया कि इन हत्याओं के पीछे राॅ का प्रत्यक्ष रूप से हाथ था. पाकिस्तानी जांच के अनुसार ये मौतें यूएई से संचालित हो रही भारतीय खुफिया स्लीपर सेल के जरिए करवाई जा रही है. जानकारी के अनुसार स्लीपर सेल पाकिस्तान में स्थानीय अपराधियों को बहला-फुसलाकर इन हत्याओं को अंजाम दिया गया है. इसके लिए भारतीय अधिकारियों ने कुछ जिहादियों को भी भर्ती किया है.

द गार्जियन के जवाब में भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस तरह के दावे झूठे और दुर्भावनापूर्ण हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर इस मामले में पहले भी बयान दे चुके हैं उन्होंने कहा था पड़ोसी देशों में हो रही टारगेट किलिंग से भारत का कोई लेना देना नहीं है.

Bharat Express Live

Also Read

Latest