Bharat Express

सीरिया में फंसे 75 भारतीयों को India ने सुरक्षित निकाला बाहर, लेबनान के रास्ते होगी वतन वापसी, विदेश मंत्रालय ने बताया- कैसे मिली सफलता

यह घटनाक्रम 8 दिसंबर, 2024 को सीरिया में विद्रोही बलों के बशर अल-असद के शासन को समाप्त करने के साथ जुड़ा है.

Syria

सीरिया से निकाले गए भारतीय.

सीरिया में बशर अल-असद की सरकार का तख्तापलट होने के बाद विद्रोहियों ने देश पर कब्जा कर लिया है. 8 दिसंबर को हुई इस घटना के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने सीरिया में फंसे भारतीयों को निकालने का अभियान चलाया. इस दौरान मंत्रालय ने 75 नागरिकों को सुरक्षित देश से निकाल लिया है, जिसमें 44 तीर्थयात्रियी भी शामिल हैं. इन सभी को लेबनान भेजा गया है. जहां से इन्हें भारत लाया जाएगा.

भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने जानकारी दी कि नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनकी निकासी की प्रक्रिया दमिश्क और बेरूत स्थित भारतीय दूतावासों के सहयोग से सुनिश्चित की गई. मंत्रालय ने यह भी बताया कि निकाले गए नागरिकों में जम्मू-कश्मीर के 44 तीर्थयात्री शामिल थे, जो सैयदा जैनब के धार्मिक स्थल पर फंसे हुए थे, जो शिया मुस्लिमों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.

लेबनान के रास्ते आएंगे भारत

इन सभी भारतीय नागरिकों को सुरक्षित रूप से लेबनान पहुंचाया गया, और वे अब कमर्शियल फ्लाइट के जरिए भारत लौटेंगे. विदेश मंत्रालय ने यह स्पष्ट किया कि विदेशों में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा भारत सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है. MEA ने यह भी बताया कि दमिश्क और बेरूत स्थित भारतीय दूतावासों के बीच बेहतर समन्वय के कारण ही इस निकासी को सफलता मिली.

विदेश मंत्रालय ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

मंत्रालय ने यह भी कहा कि वे सीरिया के हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और वहां रह रहे भारतीय नागरिकों के संपर्क में हैं. जिन भारतीय नागरिकों को वहां की स्थिति से संबंधित मदद की जरूरत है, उन्हें दमिश्क स्थित भारतीय दूतावास के इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर +963 993385973 (व्हाट्सएप पर भी उपलब्ध) और ईमेल (hoc.damascus@mea.gov.in) पर संपर्क करने की सलाह दी गई है.

यह भी पढ़ें- क्या है जैस्मिन क्रांति? जिसने 13 साल में कई तानाशाहों की छीन ली सत्ता, होस्नी मुबारक से लेकर गद्दाफी और अब बशर अल-असद

विद्रोहियों ने सीरिया पर किया कब्जा

यह घटनाक्रम 8 दिसंबर, 2024 को सीरिया में विद्रोही बलों के बशर अल-असद के शासन को समाप्त करने के साथ जुड़ा है. विद्रोहियों ने राजधानी दमिश्क पर कब्जा करने के बाद असद और उनके परिवार को देश छोड़ने के लिए मजबूर किया. मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया कि असद का विमान रडार से गायब हो गया था और उसे लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि विमान क्रैश हो सकता है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने असद और उनके परिवार को राजनीतिक शरण प्रदान की है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read