भारत बनाम श्रीलंका (फोटो- ICC)
IND vs SL Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में मंगलवार को मेजबान श्रीलंका और भारत के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ सुपर 4 के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन ये फैसला गलत साबित हुआ. टीम इंडिया की शुरूआत तो अच्छी रही थी और पहले विकेट की साझेदारी में रोहित-शुभमन गिल ने 80 जोड़े थे, लेकिन इसके बाद डुनिथ वेलालगे और असलंका की फिरकी के आगे टीम इंडिया के बैटर मुश्किलों में नजर आए और पूरी टीम 213 रनों पर ऑल आउट हो गई.
वेलालगे ने 5 विकेट झटके
80 रनों पर पहला विकेट गंवाने वाली टीम इंडिया 189 रनों पर 8 विकेट गंवा चुकी थी. डुनिथ वेलालगे ने भारतीय बल्लेबाजों को खासा परेशान किया और 40 देकर उन्होंने 5 विकेट झटके. वहीं असलंका की स्पिन का काट भी भारतीय बल्लेबाज नहीं ढूंढ पाए. असलंका ने 4 विकेट लिए.
रोहित ने जड़ा अर्धशतक
भारतीय बल्लेबाजी की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पारी के बाद मेजबानों के खिलाफ भी विस्फोटक शुरूआत की और 53 रन बनाए. वहीं शुभमन 19 रन बनाकर आउट हुए. जबकि पाक के खिलाफ शतक लगाने वाले विराट कोहली 3 और केएल राहुल 39 रन बनाकर आउट हुए. दोनों बल्लेबाजों को वेलालगे ने पवेलियन भेजा.
वहीं ईशान किशन ने 33 रनों की धीमी पारी खेली. जबकि हार्दिक और रवींद्र जडेजा भी इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 5 एवं 4 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. कोलंबो की इस पिच पर स्पिनर्स को काफी मदद मिल रही है और ऐसे में श्रीलंकाई स्पिनर्स के सामने भारतीय बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए.
टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में एक बदलाव
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने वाली टीम में एक बदलाव किया है. टीम ने शार्दुल ठाकुर की जगह अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. जबकि श्रीलंका ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. मेजबानों ने वही टीम उतारी है जो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतारा था.
-भारत एक्सप्रेस