
5 आतंकियों के घरों को भारतीय सेना ने किया जमींदोज.
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बड़े आतंकी हमले के बाद भारतीय सुरक्षा बलों (Army) ने आतंकियों के खिलाफ सख्त अभियान शुरू कर दिया है. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें ज्यादातर हिंदू पर्यटक शामिल थे. हमले को अंजाम देने वाले लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकी एके-47 और बॉडी कैमरा से लैस थे. उन्होंने भीड़ के बीच टारगेट कर गोलियां चलाईं.
Army ने आतंकी के घर को IED से उड़ाया
हमले के बाद कार्रवाई के तहत अब तक लश्कर के पांच आतंकियों के घरों को सुरक्षा बलों (Army) ने ध्वस्त कर दिया है. पुलवामा के मुर्रान इलाके में एहसान अहमद शेख के दो मंजिला घर को आईईडी से उड़ाया गया. वह जून 2023 से लश्कर का सक्रिय सदस्य था.
Army ने शोपियां में आतंकी के घर को जमींदोज किया
दूसरी कार्रवाई में शोपियां जिले के चोटीपोरा में शाहिद अहमद के घर को भी विस्फोट से नष्ट कर दिया गया. वह दो साल पहले लश्कर में शामिल हुआ था. इसके बाद कुलगाम के क्विमोह में ज़ाकिर गनी के तीसरे घर को भी सुरक्षा बलों (Army) ने ढहा दिया. जानकारी के अनुसार, वह भी 2023 में लश्कर से जुड़ा था.
आतंकी आदिल गुरी का घर गिराया गया
सुरक्षा बलों ने बिजबेहरा इलाके में आदिल थोकर उर्फ आदिल गुरी के घर को भी विस्फोट से उड़ा दिया. आदिल पर 22 अप्रैल के हमले की योजना बनाने और पाकिस्तानी आतंकियों को मदद देने का आरोप है.
यह भी पढ़ें- पहलगाम हमले में नया खुलासा: चश्मदीद ने पहचाना स्केच वाला आतंकी, प्लान A और B का जिक्र
आसिफ शेख के घर पर चला बुलडोजर
त्राल में रहने वाले आतंकी आसिफ शेख के घर को भी प्रशासन ने बुलडोजर से गिरा दिया. वह भी हमले में शामिल स्थानीय आतंकियों में से एक था.. इस तरह पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में लश्कर से जुड़े आतंकियों पर लगातार कार्रवाई हो रही है. सुरक्षा एजेंसियों का उद्देश्य आतंकवादियों के नेटवर्क को पूरी तरह से खत्म करना है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.