Israel Hamas War ( लेबनान बॉर्डर पर भारतीय जवान)
Israel Hamas War: इजरायल हमास युद्ध ने भीषण आकार ले लिया है. हमास के हमले के बाद इजरायल जवाबी कार्रवाई में हमास को बिल्कुल खत्म कर देना चाहता है. इसलिए दिन रात इजरायली सेना गाजा पट्टी पर बमबारी कर रही है. हमास के लड़ाकों को चुन-चुनकर खत्म किया जा रहा है. नागरिकों को पहले ही उत्तर से दक्षिण गाजा जाने के लिए कहा गया था. इजरायली बमबारी के बाद गाजा में इमारत मलबे में तब्दील हो गई है.
इतना ही नहीं इजरायल ने गाजा पट्टी की बिजली गुल कर दी है. दाना-पानी पर पाबंदी लगा दिया है. हमास की हालत बद से बदतर हो गई है. वहीं भारत दक्षिणी लेबनान के घटनाक्रम पर करीब से नजर रख रहा है. यहां लगभग 900 भारतीय जवान लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल (UNIFIL) के हिस्से के रूप में तैनात हैं.
लेबनान से किए गए थे कई रॉकेट लॉन्च
110 किलोमीटर लंबी ‘ब्लू लाइन’ की निगरानी के लिए जिम्मेदार UNIFIL ने पुष्टि की कि दक्षिण-पूर्व लेबनान से क्षेत्र में इजरायल के कब्जे वाले क्षेत्र की ओर कई रॉकेट लॉन्च किए गए थे. हालांकि, हिजबुल्लाह ने खुद कहा था कि पत्रकार और लेबनानी नागरिक की हत्या के बाद उसने इजरायल पर कई रॉकेट दागे हैं.
सोमवार को, दक्षिण पश्चिम लेबनान में अल-बुस्तान के पास विस्फोट का पता चला. इसके बाद 48 देशों के UNIFIL के 10,500 शांति सैनिकों के बीच चिंता बढ़ गई. संगठन ने ब्लू लाइन के दोनों ओर के अधिकारियों से अधिकतम संयम बरतने और आगे बढ़ने से रोकने का आग्रह किया है. एक भारतीय अधिकारी ने आश्वासन देते हुए कहा, “जिन क्षेत्रों में भारतीय टुकड़ी तैनात है, वहां कोई हमला या विस्फोट नहीं हुआ है.” इसके अतिरिक्त, लगभग 200 भारतीय सैनिक गोलान हाइट्स पर संयुक्त राष्ट्र डिसएंगेजमेंट फोर्स (UNDOF) के हिस्से के रूप में तैनात हैं.
ईरान की चेतावनी
बता दें कि ईरान भी इजराइल को गाजा पर हमला न करने की चेतावनी दे रहा है. वह अरब देशों को एकजुट करने में लगा है. उसका कहना है कि अगर इजराइल ‘युद्ध अपराध’ नहीं रोकता है तो उसे भयंकर परिणाम भुगतने होंगे. ईरान के विदेश मंत्री ने कहा ” हमले को रोकने में इजरायल को ज्यादा देर नहीं करनी चाहिए.” ईरान के विदेश मंत्री ने बताया है कि अगर हिजबुल्लाह लड़ाई में उतरता है तो युद्ध मध्य पूर्व के अन्य क्षेत्रों में फैल सकता है.
वहीं, अमेरिका भी इजरायल की मदद के लिए दो युद्धपोत भूमध्य सागर में तैनात कर दिया है. इजरायल हमास में जंग के बीच अमेरिका कल यानी सोमवार से अपने नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन करेगा. इसके लिए अमेरिका स्पेशल जहाज भेजने के लिए तैयार है. अमेरिकी दूतावास ने कहा कि अमेरिका ने सोमवार को अमेरिकियों को इजरायल से साइप्रस ले जाने के लिए एक विमान की व्यवस्था की है. दूतावास के मुताबिक, इजरायल में हजारों अमेरिकी नागरिक रहते हैं. 7 अक्टूबर को हमास के हमलों में अमेरिका के 29 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई है जबकि अन्य 15 और लोग लापता हैं. बताया गया है कि लापता लोग हमास की कैद में हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.