Bharat Express

इंडिगो का बड़ा फैसला: 15 अप्रैल 2025 से टर्मिनल 2 की उड़ानें अब टर्मिनल 1 से होंगी संचालित

डिगो की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है, “15 अप्रैल 2025 से प्रभावी रूप से, इंडिगो की सभी उड़ानें जो अब तक टर्मिनल 2 से आ-जा रही थीं, उन्हें टर्मिनल 1 पर शिफ्ट कर दिया गया है.

IndiGo

नई दिल्ली – देश की अग्रणी एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने यात्रियों की सुविधा और परिचालन को सुचारु बनाने के उद्देश्य से एक अहम बदलाव की घोषणा की है. कंपनी ने बताया है कि 15 अप्रैल 2025 से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टर्मिनल 2 से संचालित होने वाली सभी उड़ानें अब टर्मिनल 1 से संचालित की जाएंगी. इस बदलाव के बाद इंडिगो अब केवल टर्मिनल 1 और टर्मिनल 3 से ही अपनी उड़ानों का संचालन करेगी. यात्रियों के लिए यह जानना जरूरी है कि टर्मिनल 2 से अब इंडिगो की कोई उड़ान न प्रस्थान करेगी और न ही आगमन होगा.

एयरलाइन का बयान

इंडिगो की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है, “15 अप्रैल 2025 से प्रभावी रूप से, इंडिगो की सभी उड़ानें जो अब तक टर्मिनल 2 से आ-जा रही थीं, उन्हें टर्मिनल 1 पर शिफ्ट कर दिया गया है. इस परिवर्तन का उद्देश्य परिचालन को अधिक कुशल बनाना और यात्रियों को बेहतर अनुभव प्रदान करना है.”

किन यात्रियों को रखना होगा ध्यान

यह परिवर्तन उन यात्रियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है जो 15 अप्रैल या उसके बाद की तारीख में नई दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट पकड़ने या वहां उतरने वाले हैं. उन्हें अपने टिकट और बोर्डिंग पास पर टर्मिनल नंबर की पुष्टि जरूर करनी चाहिए, ताकि समय पर सही टर्मिनल पर पहुंच सकें और कोई असुविधा न हो.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी का हरियाणा दौरा आज, प्रदेश को देंगे करोड़ों की विकास परियोजनाओं की सौगात

इंडिगो अब किन टर्मिनलों से संचालित होगी?

अब आईजीआई एयरपोर्ट, नई दिल्ली से इंडिगो की उड़ानें केवल निम्नलिखित टर्मिनलों से संचालित होंगी:
– टर्मिनल 1 – घरेलू उड़ानों के लिए
– टर्मिनल 3 – कुछ घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए

यात्रियों को सलाह

इंडिगो ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे:
– यात्रा से पहले एयरलाइन की वेबसाइट या ऐप पर अपने टर्मिनल की पुष्टि करें
– हवाई अड्डे पर समय से कम से कम 2 से 3 घंटे पहले पहुंचें
– किसी भी भ्रम की स्थिति में इंडिगो के कस्टमर केयर या हवाई अड्डे पर मौजूद स्टाफ से संपर्क करें

इंडिगो का यह कदम यात्रियों की सुविधा और एयरपोर्ट की भीड़ को संतुलित करने की दिशा में एक प्रभावी निर्णय माना जा रहा है. दिल्ली एयरपोर्ट पर अक्सर टर्मिनल बदलाव को लेकर यात्रियों में भ्रम की स्थिति रहती है, जिसे कम करने के लिए यह समयानुसार घोषणा की गई है.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read