Bharat Express

VIDEO : खालिस्तान समर्थकों ने की कायराना हरकत, झांकी में शामिल किया खून से लथपथ पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का पुतला, कांग्रेस ने कही ये बात…

ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी से जो दिन पहले कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में खालिस्तानी समर्थकों ने पांच किलोमीटर लंबी परेड निकाली थी. जिसमें पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की हुई हत्या के सीन को भी झांकी में शामिल किया गया था.

झांकी में शामिल की गई पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की हत्या का सीन

ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी से जो दिन पहले कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में खालिस्तानी समर्थकों ने पांच किलोमीटर लंबी परेड निकाली थी. जिसमें पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की हुई हत्या के सीन को भी झांकी में शामिल किया गया था. झांकी में पूर्व पीएम को गोली मारते हुए दिखाया गया. परेड का वीडियो कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने शेयर किया है. जिसको लेकर कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने इसे घिनौनी और कायराना हरकत बताते हुए कड़े शब्दों में निंदा की है. इसके अलावा विदेश मंत्री एस. जयशंकर से कनाडा सरकार से इस मुद्दे पर बात करने की मांग की है.

ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी 6 जून को थी, उससे दो दिन पहले 4 जून को कनाडा के ब्रैम्पटन में खालिस्तान के समर्थकों ने पांच किलोमीटर लंबी परेड का आयोजन किया था. जिसमें पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के पुतले को झांकी में शामिल करते हुए सीन का रिक्रिएशन किया गया. इस वीडियो को कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने शेयर करते हुए लिखा है कि “एक भारतीय के रूप में, मैं कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में हुई 5 किमी. लंबी परेड से हैरान हूं, जिसमें इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाया गया है. यह किसी का पक्ष लेने के बारे में नहीं है. यह एक देश के इतिहास के प्रति सम्मान और उसके प्रधानमंत्री की हत्या के कारण हुए दर्द के बारे में है. इस अतिवाद की सार्वभौमिक निंदा और एकजुट होकर प्रतिक्रिया देने की जरूरत है.”

यह भी पढ़ें- जनता को RBI ने दी राहत : मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक में रेपो रेट को लेकर लिया गया बड़ा फैसला, EMI सस्ती होने की उम्मीद

वहीं इस वीडियो को ट्विटर पर रिट्वीट करते हुए जयराम रमेश ने भी कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने लिखा कि “मैं पूरी तरह सहमत हूं. यह घिनौना है और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को इस मामले को कनाडा के अधिकारियों के समक्ष उठाना चाहिए.” गौरतलब है कि ऑपरेशन ब्लू स्टार के कुछ महीने बाद ही 31 अक्टूबर 1984 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके ही बॉडीगार्ड्स ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसे आरोपियों ने ऑपरेशन ब्लू स्टार का बदला बताया था.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read