Bharat Express

Indore News: छात्र पर चाकू लेकर टूटे बदमाश, हॉर्न बजाने के विवाद में हत्या

Indore Crime News: इंदौर में बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं. यहां नए साल के जश्न वाली रात में पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था के बीच एक युवक की बदमाशों ने हत्या कर दी.

Indore News

मृतक छात्र

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में 31 दिसंबर की रात एक इंजीनियर छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. घटना के समय छात्र अपने दोस्तों के साथ चाय पीने निकला था. रास्ता घेरकर खड़े कुछ लड़कों से बहस के बाद उस पर चाकू से हमला कर दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक छात्र की पहचान 22 वर्षीय आयुष गुप्ता के रूप में हुई है. इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

नए साल के मौके पर पुलिस की चौक चौबंद व्यवस्था के बीच हत्या के बाद कई सवाल उठ रहे हैं. स्थानीय लोगों और छात्रों के बीच इस घटना को लेकर काफी नाराजगी है.

दोस्तों के साथ चाय पीने जा रहा था आयुष

घटना इदौर के भंवर कुआं थाना इलाके की है. जहां आयुष अपनो दोस्तों से साथ चाय पीने जा रहा था. जानकारी के मुताबिक, देर रात ढाई बजे के आसपास बाइक हटाने और हॉर्न बजाने की बात पर उसका कुछ युवकों से विवाद हुआ था. इसी पर बदमाशों ने उसपर हमला कर दिया. इससे वो बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में भीड़ का चर्च पर हमला, एसपी भी घायल

पढ़ाई के लिए इंदौर आया था आयुष

बताया जा रहा है कि आशीष शिवपुरी जिले का रहने वाला था. वो इंदौर में पढ़ाई के लिए आया हुआ था. वहीं, इस घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहुंचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मृतक का पोस्टमार्टम भी हो रहा है. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read