Bharat Express

INS इम्फाल ने मॉरीशस के नेशनल डे समारोह में बढ़ाया भारत-मॉरीशस संबंधों का महत्व

भारतीय नौसेना का अत्याधुनिक युद्धपोत ‘आईएनएस इम्फाल’ बुधवार को मॉरीशस के 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह का हिस्सा बना.

INS Imphal

INS Imphal Mauritius National Day: भारतीय नौसेना का अत्याधुनिक युद्धपोत ‘आईएनएस इम्फाल’ बुधवार को मॉरीशस के 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह का हिस्सा बना. इस समारोह में भारतीय नौसेना के जहाज, नौसैनिकों और नौसेना के हेलिकॉप्टरों ने भाग लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महत्वपूर्ण आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे.

राष्ट्रीय दिवस परेड में प्रदर्शन

‘आईएनएस इम्फाल’ ने मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस परेड में हिस्सा लिया, जिसमें भारतीय नौसेना का मार्चिंग दल, नौसैनिक बैंड और फ्लाईपास्ट के लिए हेलीकॉप्टर भी शामिल थे. यह आयोजन पोर्ट लुईस के चैंप डे मार्स में हुआ. इस आयोजन में भारतीय नौसेना ने अपनी ताकत और कौशल का शानदार प्रदर्शन किया.

आईएनएस इम्फाल: एक उन्नत युद्धपोत

‘आईएनएस इम्फाल’ भारतीय नौसेना का अत्याधुनिक युद्धपोत है, जो अत्याधुनिक हथियारों, सेंसरों और तकनीकी मशीनरी से लैस है. यह युद्धपोत दुनिया के सबसे बड़े और तकनीकी रूप से उन्नत युद्धपोतों में से एक माना जाता है. भारतीय नौसेना का यह पोत 14 मार्च तक पोर्ट लुईस में रहेगा और इस दौरान यह कई प्रशिक्षण और सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रमों में भाग लेगा.

भारत-मॉरीशस संबंधों की मजबूती

भारत और मॉरीशस के बीच मजबूत ऐतिहासिक, राजनीतिक, आर्थिक, सुरक्षा और सामाजिक-सांस्कृतिक संबंध हैं. इस साझेदारी को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए दोनों देशों के बीच कई सामरिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान होते रहते हैं.

आईसीजी का सेशेल्स दौरा

इसी प्रकार, भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) का ऑफशोर पेट्रोल वेसल ‘सक्षम’ 12 मार्च को सेशेल्स के पोर्ट विक्टोरिया में तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचा. इस यात्रा का उद्देश्य समुद्री सहयोग को मजबूत करना और क्षेत्रीय साझेदारियों को बढ़ावा देना है.

द्विपक्षीय संबंधों को और सुदृढ़ करना

‘सक्षम’ के चालक दल द्वारा उच्च-स्तरीय स्थानीय अधिकारियों से मुलाकात, संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास और खेल आयोजनों के माध्यम से द्विपक्षीय संबंधों को सुदृढ़ किया जाएगा. इन गतिविधियों से दोनों देशों के बीच आपसी समझ और सहयोग को बढ़ावा मिलेगा.

एनसीसी के कैडेट्स की भागीदारी

इस यात्रा के दौरान, नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) के कैडेट्स भी जहाज पर मौजूद होंगे और वे एक वॉकाथन और समुद्र तट सफाई अभियान में भाग लेंगे, जो सरकार के ‘पुनीत सागर अभियान’ का हिस्सा है. इस अभियान का उद्देश्य समुद्रों को स्वच्छ रखना है और समुद्र के संरक्षण में योगदान देना है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read