प्रवीण सूद, डायरेक्टर, सीबीआई. (फाइल फोटो)
दिल्ली में गुरुवार (5 सितंबर) को आयोजित 10वें इंटरपोल संपर्क अधिकारी (ILO) सम्मेलन को CBI निदेशक प्रवीण सूद ने संबोधित किया. इस दौरान प्रवीण सूद ने अंतर्राष्ट्रीय पुलिस सहयोग की महत्ता पर जोर दिया. सम्मेलन में देशभर के विभिन्न राज्यों के ऑफिसर और अन्य अधिकारी शामिल हुए. प्रवीण सूद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय अपराध और संगठित अपराधों का बढ़ता खतरा वास्तविक समय में अंतर्राष्ट्रीय पुलिस सहयोग की आवश्यकता को दर्शाता है.
“इंटरपोल के सहयोग की सख्त जरूरत”
उन्होंने यह भी कहा कि “साइबर सक्षम वित्तीय अपराध, ऑनलाइन कट्टरता, और अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध नेटवर्क जैसे नए युग के अपराध अब सीमाओं तक सीमित नहीं हैं. इस तेजी से जुड़ती दुनिया में, अंतर्राष्ट्रीय पुलिस सहयोग की बहुत जरूरत है. इस दौरान सीबीआई प्रमुख प्रवीण सूद ने 2023 में जारी किए गए 100 इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस की जानकारी दी.
100 रेड कॉर्नर नोटिस जारी
प्रवीण सूद ने हाल ही में बताया कि साल 2023 में भारत के विभिन्न राज्यों में अपराध कर विदेश भाग जाने वाले वांछित व्यक्तियों के खिलाफ इंटरपोल ने 100 रेड कॉर्नर नोटिस जारी किए हैं. यह संख्या इस वर्ष अब तक की सबसे अधिक है.
क्या होता है रेड कॉर्नर नोटिस?
प्रवीण सूद ने स्पष्ट किया कि इंटरपोल द्वारा जारी किए गए रेड कॉर्नर नोटिस गिरफ्तारी वारंट नहीं होते. ये नोटिस दुनियाभर की प्रवर्तन एजेंसियों को सूचित करते हैं कि वे वांछित व्यक्तियों का पता लगाएं और उन्हें अस्थायी रूप से गिरफ्तार करें. ये व्यक्ति भारतीय जांच एजेंसियों द्वारा खोजे जा रहे हैं और भारत से भाग चुके हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.