अभिनव बिंद्रा.
निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को ‘ओलंपिक आर्डर’ पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा आईओसी ने की है. उनकी इस उपलब्धि पर देश गौरवान्वित है. पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अभिनव बिंद्रा को बधाई देते हुए इसे हर्ष का विषय बताया है.
पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि “यह हर भारतीय को गौरवान्वित करने वाला है. अभिनव बिंद्रा को ओलंपिक ऑर्डर से सम्मानित किया गया है. उन्हें बधाई. चाहे वह एक एथलीट के रूप में हो या उभरते खिलाड़ियों के गुरु के रूप में, उन्होंने खेल और ओलंपिक आंदोलन में उल्लेखनीय योगदान दिया है.”
It makes every Indian proud that @Abhinav_Bindra has been awarded the Olympic Order. Congratulations to him. Be it as an athlete or a mentor to upcoming sportspersons, he has made noteworthy contributions to sports and the Olympic Movement.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 24, 2024
गृह मंत्री ने दी बधाई
वहीं गृह मंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “ओलंपिक आर्डर पुरस्कार से सम्मानित होने पर अभिनव बिंद्रा को बधाई. अनुकरणीय प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी, अभिनव बिंद्रा अपने ज्ञानवर्धक मार्गदर्शन से एथलीटों को प्रेरित करते रहते हैं. मेरी सारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं”. इससे पहसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को अपने एक्स अकाउंट पर बधाई दे चुके है. मोदी ने अपने पोस्ट में कहा था कि अभिनव की इस उपलब्धि पर हर भारतीय को गर्व है.
Kudos to @Abhinav_Bindra for being awarded the Olympic Order. A sportsman with exemplary feats, Abhinav Bindra continues to inspire athletes with his enlightening mentorship. All my best wishes are with him.
— Amit Shah (@AmitShah) July 25, 2024
ओलंपिक ऑर्डर पुरस्कार किसी व्यक्ति को दिया जाने वाला सर्वोच्च ओलंपिक सम्मान है. 10 अगस्त को पेरिस में आयोजित होने वाले 142वें आईओसी सत्र में भारतीय निशानेबाज को सम्मानित किया जाएगा.
ओलंपिक ऑर्डर सम्मान की कब हुई शुरुआत?
बता दें, ओलंपिक ऑर्डर सम्मान की स्थापना 1975 में हुई थी. शुरुआत में यह पुरस्कार गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज कैटेगरी में विशिष्ट योगदान देने वाले खिलाड़ियों को दिया जाता था. 1984 में रिव्यू के बाद आईओसी ने सिल्वर और ब्रॉन्ज की कैटेगरी को समाप्त कर दिया. इसके बाद यह तय किया कि अब यह पुरस्कार सिर्फ गोल्ड कैटेगरी में राष्ट्र प्रमुखों और ओलंपिक खेलों में विशिष्ट योगदान देने वाले खिलाड़ियों को ही दिया जाएगा. आईओसी ओलिंपिक की मेजबानी करने वाले राष्ट्र प्रमुखों को भी यह पुरस्कार देता रहा है. परंपरागत रूप से, आईओसी प्रत्येक ओलंपिक गेम्स के समापन समारोह में मुख्य राष्ट्रीय आयोजक को ओलंपिक ऑर्डर प्रदान करता है.
दुनिया में अब तक 116 हस्तियों को गोल्ड ओलिंपिक ऑर्डर पुरस्कार मिल चुका है. अभी तक इसमें सिर्फ एक भारतीय शामिल है. अभिनव को यह सम्मान ओलिंपिक आंदोलन में अहम भूमिका निभाने के लिए दिया गया है. वह अभिनव बिंद्रा फाउंडेशन की मदद से भारतीय खेलों को आगे बढ़ा रहे हैं
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.