अमित लोढ़ा (फोटो ट्विटर)
IPS Amit Lodha: बिहार कैडर के शानदार, लोकप्रिया और बहादुर माने जाने वाले सीनियर ऑफिसर अमित लोढ़ा पर अब भ्रष्टाचार के आरोप लगे है. उनकी लगातार मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. बिहार में उनकी छवि सुपरकॉप से जानी जाती है. IPS ऑफिसर अमित लोढ़ा के नाम और काम पर आधाकित नेटफ्लिक्स (Netfix) पर एक वेबसीरीज ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ रीलिज हो चुकी है.
बताया जा रहा है कि उन पर ये कार्रवाई उनकी किताब (Book) पर आधारित वेब सीरीज (Web Series) की वजह से ही लिया गया है. फिलहाल, उनके खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है. IPS अमित लोढ़ा पर आरोप लगा है कि उन्होंने वेबसीरीज ‘खाकी’ के बनने में ‘ब्लैक मनी’ का इस्तेमाल किया है. उनके ऊपर ओटीटी (OTT) प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स को मदद पहुंचाने के आरोपों के संदर्भ में विशेष निगरानी विभाग ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज किया है. जिसके बाद उनकी सस्पेंड होने की खबरें सामने आ रही है. लेकिन इसकी अभी औपचारिक पुष्टि नहीं है.
‘खाकी : द बिहार चैप्टर’ ने किया कठघरे में खड़ा
बता दें कि अमित लोढ़ा अपनी ही वेवसीरीज पर बुरी तरह से फंस गए हैं. उनकी ये वेवसीरीज 25 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. जो लोगों को खूब पसंद आ रही है. और OTT प्लेटफार्म पर इसको तगड़ा रेसपोन्स भी मिल रहा है. उन्होंने अपनी 2017 में लिखी एक किताब के आधार पर इस वेबसीरीज को बनाया है.
अमित लोढ़ा पर आरोप है कि उन्होंने लोकसेवा अधिनियम का उल्लंघ किया है. सूत्रों के अनुसार,अमित ने किताब लेखन और वेबसीरीज निर्माण को लेकर पुलिस मुख्यालय या राज्य सरकार से अनुमति नहीं ली थी. इसके अलावा वो वेबसीरीज के जुड़े पैसों को लेकर पर कठघरे में खड़े हैं. उन्होंने वेबसीरीज को बनाने में इस्तेमाल होने राशि का इंतजाम कहां से किया उसकी जांच की जा रही है.
बिहार कैडर के आईपीएस अमित लोढ़ा के खिलाफ FIR दर्ज। नेटफ्लिक्स पर आई खाकी सीरिज के निर्माताओ से मिलकर निजी स्वार्थ, वित्तीय अनियमितता का है आरोप। इस मामले की सच्चाई क्या है यह जाँच का विषय है। परंतु, मेरा आपको सुझाव है कि समूचे जिला पुलिस नेतृत्वकर्ता को अपनी छवि बेदाग रखना चाहिए। pic.twitter.com/v7GI3NMA1u
— NCIB Headquarters (@NCIBHQ) December 9, 2022
ये भी पढ़ें- MCD नतीजों के बाद कांग्रेस के 3 नेताओं ने AAP ज्वाइन किया, फिर घंटों बाद माफी मांग लौटे ‘वापस’
‘अपने निजी स्वार्थ के लिए वित्तीय अनियमितताएं की’
सरकार ने इस बात को माना है कि अमित लोढ़ा ने अपने निजी स्वार्थ और लाभ के लिए वित्तीय अनियमितताएं की. इसके अलावा सरकार सेवक होते हुए भी उन्होंने नेटफ्लिक्स और फ्राइडे स्टोरी टेलर प्रोडक्शन हाउस के साथ काम किया है. इस मामले में लोढ़ा के खिलाफ सरकार के निर्देश पर विशेष निगरानी इकाई (SVU) ने भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितता के मामले में मुकदमा दर्ज किया है.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.