Bharat Express

Rajya Sabha: “आप हर बार कुर्सी को नीचा नहीं दिखा सकते…” सदन में उपराष्ट्रपति ने कांग्रेस नेता खरगे को दी चेतावनी, दोनों में तीखी बहस का Video वायरल

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, आप अचानक खड़े हो जाते हैं और बिना यह समझे कि मैं क्या कह रहा हूं, कुछ भी बोल देते हैं.

Jagdeep Dhankhar warns Congress leader Kharge

फोटो-सोशल मीडिया

Rajya Sabha: मंगलवार को राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के बीच तीखी बहस देखने को मिली. इस सम्बंध में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें खरगे के बयान के बाद धनखड़ उनको चेतावनी देते नजर आ रहे हैं.

कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खरगे पर राज्यसभा में प्रतिक्रिया देते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, “आप हर बार कुर्सी को नीचा नहीं दिखा सकते. आप हर बार कुर्सी का अनादर नहीं कर सकते. आप अचानक खड़े हो जाते हैं और बिना यह समझे कि मैं क्या कह रहा हूं, कुछ भी बोल देते हैं. इस देश और संसदीय लोकतंत्र और राज्यसभा की कार्यवाही के इतिहास में कुर्सी के प्रति इतनी अवहेलना कभी नहीं हुई, जितनी आपने की. अब आपको आत्मचिंतन करने का समय आ गया है.”

ये भी पढ़ें-राहुल गांधी के लोकसभा में भाषण के विवादास्पद अंश रिकॉर्ड से हटाए गए… हिंदुओं के साथ ही मोदी, BJP और RSS पर की थी टिप्पणी, कांग्रेस सांसद ने कही ये बात-Video

 

जानें क्या हुआ राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान?

बता दें कि राज्यसभा कार्यवाही के दौरान कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी अपने संबोधन में केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे थे. उन्होंने मणिपुर, काले धन और लद्दाख के मुद्दे पर केंद्र पर हमला बोला और आरोप लगाया कि सरकार ने बीते 10 वर्षों में जो वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं कर सकी. इसी दौरान कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने बीच में कुछ कहना चाहा तो सभापति ने नाराजगी जताई.

प्रमोद तिवारी ने फिर से अपना संबोधन शुरू किया और पेट्रोल डीजल के दामों की बढ़ोत्तरी को लेकर केंद्र पर हमला बोला और कहा कि प्रधानमंत्री के अपने दोस्तों यारों का कुछ है… इस पर सभापति ने प्रमोद तिवारी को बीच में ही रोका और कहा कि बिना तथ्यों के आधार पर इस तरह के आरोप मत लगाइए. तो वहीं जयराम रमेश फिर से अपनी सीट से खड़े हो गए और कुछ कहना चाहा.

इस पर एक बार फिर से सभापति ने जयराम रमेश के प्रति आपत्ति जताई और फिर तंज कसा कि जयराम रमेश इतने समझदार है कि उन्हें खरगे की जगह बैठना चाहिए.

…न आप मुझे बना सकते हैं

इसी को लेकर खरगे ने इस कदर सभापति से आपत्ति जताई कि बहुत कुछ बोल गए. अपने बराबर में बैठीं सोनिया गांधी की तरफ इशारा करते हुए खरगे ने कहा कि ‘मुझे बनाने (राज्सभा में विपक्ष का नेता) वाले यहां बैठे हैं श्रीमती सोनिया गांधी, न रमेश मुझे बना सकता है और न आप मुझे बना सकते हैं.’ इतना सुनते ही सभापति ने गहरी नाराजगी जताई.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read