Bharat Express

जयपुर में भीषण सड़क हादसा, कार-ट्रेलर की टक्कर में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, मच गया कोहराम

दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर आज सुबह ट्रेलर और कार में भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार एक मासूम बच्चे समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.

Jaipur Road Accident

Jaipur Road Accident: राजस्थान के जयपुर में आज यानी रविवार सुबह मनोहरपुर दोसा नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां जमवारामगढ़ इलाके में कार और ट्रेलर में आमने-सामने की जोरदार टक्कर होने से कार सवार 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में ट्रेलर चालक और खलासी घायल हुए हैं. मृतकों में एक साल का मासूम बच्चा और दो महिलाएं भी शामिल हैं. सभी मृतक एक की परिवार के बताए जा रहे हैं. हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शवों को कार से निकलवाकर अस्पताल में भर्ती करवाया है.

खाटूश्यामजी दर्शन करने जा रहे परिवार की सड़क हादसे में मौत (Jaipur Road Accident)

उत्तर प्रदेश के लखनऊ का पूरा परिवार खाटू श्याम मंदिर में दर्शनों के लिए जा रहा था. जानकारी के अनुसार हादसा सुबह करीब सवा आठ बजे दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर स्थित नेकावाला टोल प्लाजा के पास हुआ. ट्रेलर और कार दोनों आमने सामने से इस कदर भिड़े कि वहां तेज धमाका हुआ. उसके बाद दोनों वाहन खाई में पलट गए. हादसा होते ही वहां लोगों की भीड़ लग गई. लोगों ने पुलिस को सूचित किया और मृतकों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं.

ये भी पढ़ें: जलियांवाला बाग नरसंहार: अमित शाह ने बताया ‘काला अध्याय, जिसने देश को झकझोरा’, गृह मंत्री ने शहीदों को किया नमन

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

रायसर थाना अधिकारी रघुवीर सिंह राठौड़ के मुताबिक रविवार सुबह मनोहरपुर दोसा हाईवे पर नेकावाला टोल प्लाजा के पास दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई. सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची. हादसा इतना भीषण था कि ट्रेलर पलटता हुआ रोड के नीचे उतर गया. साथ ही कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. कार में बच्चे और महिला समेत पांच लोग सवार थे. शवों को बाहर निकालने के लिए काफी देर तक पुलिस और स्थानीय लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

हादसे के कारणों का अभी तक नहीं चल पाया पता

पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त कर उनके परिजनों को सूचित किया. एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत से उनके परिजन बहदवास हो गए और वे अस्पताल दौड़े. हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस वाहनों को खाई से निकलवाने में जुटी है. परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read