Bharat Express

जयपुर: अस्पताल के वार्ड में पैंथर घुसने से मचा हड़कंप… मरीजों और तीमारदारों की चिंता बढ़ी

इस पूरी घटना के सामने आने के बाद से ही अस्पताल के आस-पास रहने वाले लोगों में भी चिंता बढ़ गई है.

Jaipur Panther entered the hospital ward causing panic

फोटो-सोशल मीडिया

राजस्थान के जयपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर एक निजी अस्पताल में अचानक पैंथर घुस गया, जिससे मरीजों और तीमारदारों में हड़कंप मच गया. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. इस पूरी घटना का सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें पैंथर दिखाई दे रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला जयपुर के चौमू इलाके के धमोड़ अस्पताल से सामने आया है. बीती रात करीब 2 बजे अस्पताल के वार्ड में कहीं से पैंथर घुस गया. अस्पताल के सीसीटीवी में पैंथर को साफ देखा जा सकता है. फिलहाल ये खैरियत रही कि वार्ड खाली था और किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. हालांकि अन्य वार्डों में परिजन और मरीज मौजूद थे जब इसकी सूचना मिली तो लोगों की जान अटक गई.

ये भी पढ़ें-भाजपा का संकल्प पत्र ‘सबका साथ-सबका विकास’ के मूल मंत्र पर आधारित, जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद और अलगाववाद का पूर्णतः करेंगे सफाया- जी. किशन रेड्डी

अस्पताल प्रशासन ने इसकी तुरंत जानकारी वन विभाग और पुलिस को दी. इस पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और वन विभाग की टीम भी पहुंची. चौमू पुलिस स्टेशन के एसएचओ प्रदीप शर्मी ने वन विभाग की टीम को बुलाया. तो दूसरी ओर पैंथर खिड़की के रास्ते अस्पताल से बाहर निकल गया और झाड़ियों में कहीं छिप गया. जब तक वन विभाग उसे पकड़ने की कोशिश करती तब तक वह भाग निकला. हालांकि अभी भी अस्पताल प्रशासन और मरीजों की सांस अटकी हुई है. तो दूसरी ओर वन विभाग लगातार पैंथर की तलाश कर रहा है लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी है.

तो दूसरी ओर इस पूरी घटना के सामने आने के बाद से ही अस्पताल के आस-पास रहने वाले लोगों में भी चिंता बढ़ गई है. प्रशासन भी इसको लेकर चिंतित है और वन विभाग लगातार तलाशी अभियान चला रहा है. मालूम हो कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़िए का लगातार आतंक छाया हुआ है. भेड़िया कई लोगों को अपना शिकार बना चुका है तो वहीं अब जयपुर में पैंथर की सूचना ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि वन विभाग की टीम लगातार इलाके में नजर बनाए हुए है और तलाश करने की कोशिश कर रहे हैं कि पैंथर किस ओर गया है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read