फारूक अब्दुल्ला (फाइल फोटो)
Jammu and Kashmir: जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओं को लेकर विवादित बयान दिया है. अब्दुल्ला ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत किया है. बता दें कि राहुल गांधी की दूसरी भारत जोड़ो यात्रा 14 जनवरी से मणिपुर से शुरू होगी. कुलगाम में अब्दुल्ला ने कहा है कि हम भाररत जोड़ो यात्रा का हिस्सा थे और भारत न्याय यात्रा का भी हिस्सा रहेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फारुक अब्दुल्ला ने जोरदार हमला बोला है. अब्दुल्ला ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में गाजा जैसे हालात हो गए हैं. उन्होंने कहा है कि जब बम चलेंगे तो कहां गिरेंगे, हवा में तो जाएंगे न. अगर भारत और पाकिस्तान बातचीत के लिए एक साथ नहीं आते हैं तो ऐसा हो सकता है. एक तरफ पाकिस्तान है, तो दूसरी ओर हमें चीन का सामना करना पड़ रहा है. अगर युद्ध छिड़ जाता है तो कश्मीर के लोग प्रभावित होंगे.
फारूक अब्दुल्ला ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपयी को याद करते हुए उनका पुराना कथन दोहराया. उन्होंने कहा था कि हम दोस्त बदल सकते हैं. अगर हम पड़ोसी के साथ दोस्ती करेंगें तो दोनों तरक्की करेंगे और, ऐसा नहीं हुआ तो मुसीबतों का एक माहौल खड़ा हो जाएगा. फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि वर्तमान प्रधानमंत्री भी कहते हैं कि आज लड़ाई का वक्त नहीं है, बातचीत का वक्त है.
यह भी पढ़ें-मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर मसरत आलम के खिलाफ बड़ा एक्शन, आतंकी गतिविधियों के चलते लगा प्रतिबंध
फारूक अब्दुल्ला ने कहा ने कहा है कि वो बातचीत शुरू हो जाए और हम उस मुसीबत से बच जाएंगे. बता दें कि जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ दिनों में आतंकवाद के मामले में तेजी से बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा था कि बातचीत से ही समस्या का समाधान हो सकता है. बता दें कि अब्दुल्ला ये भी कह चुके हैं कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद कम नहीं बल्कि पहले से ज्यादा हो गया है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.