Bharat Express

Jammu Kashmir Election: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 9 उम्मीदवारों की लिस्ट

Jammu Kashmir Election: कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन के तहत जम्मू- कश्मीर की 90 सीटों में से नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि कांग्रेस ने 32 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

Congress

कांग्रेस पार्टी (फाइल फोटो).

Jammu Kashmir Election: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने नौ उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में अनंतनाग, त्राल और डोडा सहित नौ विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवार शामिल हैं. बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन किया है. फारूक अब्दुल्लाह के घर मीटिंग के बाद पहली लिस्ट जारी की गई है. सोमवार को दोनों पार्टियों ने सीट बंटवारे के साथ ही गठबंधन का अंतिम रूप दिया.

नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 और कांग्रेस 32 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन के तहत जम्मू- कश्मीर की 90 सीटों में से नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि कांग्रेस ने 32 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. इसके अलावा जेएंडके पैंथर्स पार्टी और सीपीआई (एम) को एक-एक सीट दी गई है. वहीं, पांच विधानसभा क्षेत्र- डोडा, नगरोटा, सोपोर, बहिनाल और भद्रवाह में दोनों पार्टियों ने साथ में चुनाव लड़ने का फैसला किया है. ऐसे में दोनों ही पार्टिंयां इन पांच विधानसभा क्षेत्रों में अपने-अपने उम्मीदवार उतारेगी.

तीन चरणों में संपन्न होंगे चुनाव

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर को पहले चरण में 24 सीटों पर चुनाव होगा, जिसमें नेशनल क्रॉफ्रेंस घाटी में 12 और जम्मू क्षेत्र में 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं, कांग्रेस जम्मू क्षेत्र में दो और घाटी में तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होने हैं. पहले चरण के चुनाव 18 सितंबर को, दूसरे चरण के चुनाव 25 सितंबर को और तीसरे और आखिरी चरण के चुनाव 1 अक्टूबर को संपन्न होंगे. जबकि, चुनाव-परिणाम 4 अक्टूबर को आएंगे. बता दें कि आर्टिकल 370 हटाने और केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को विभाजित किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में यह पहला विधानसभा चुनाव है. जम्मू-कश्मीर में इसके पहले साल 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read