दुनिया का सबसे दुर्लभ सिक्का 4 करोड़ रुपये में हुआ नीलाम, जानें इसकी खासियत
J&K Rajouri encounter: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में भारतीय सेना की आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सेना के एक जवान की जान चली गई और पुलिस एसपीओ सहित तीन अन्य घायल हो गए. साथ ही भारतीय सेना के डॉग केंट, 21 आर्मी डॉग यूनिट की छह वर्षीय मादा लैब्राडोर ने अपने हैंडलर की रक्षा करते हुए अपनी जान दे दी.
न्यूज एजेंसी ANI ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के नरल्लाह इलाके में सेना के ऑपरेशन के दौरान एक आतंकवादी को मार गिराया गया है. जम्मू के एडीजीपी मुकेश सिंह के मुताबिक, राजौरी जिले में आतंकवादी होने की सूचना सेना को मिली थी. जिसके बाद वहां सैन्य ऑपरेशन शुरू किया गया था. इस सैन्य ऑपरेशन के दौरान जवानों की आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई.
जम्मू स्थित डिफेंस पीआरओ की ओर से सेना के एक डॉग की मौत के बारे में बताया गया. पीआरओ के अनुसार, भारतीय सेना के डॉग केंट, 21 आर्मी डॉग यूनिट की छह वर्षीय मादा लैब्राडोर ने जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन के दौरान अपने हैंडलर की रक्षा करते हुए अपनी जान दे दी. वह डॉग वहां से भाग रहे आतंकवादियों की तलाश में इस्तेमाल किया गया था. भारतीयों सैनिकों की एक टुकड़ी का डॉग नेतृत्व कर रहा था, उसी दौरान आतंकवादियों की भारी गोलीबारी में वो पहाड़ी से नीचे गिर गया था.
सैन्य अधिकारियों के मुताबिक, आॅपरेशन शुरू होने पर दो घुसपैठिए धुंध और घने जंगलों का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहे, लेकिन पीठ पर टांगने वाला अपना बैग वहीं छोड़ गए. बैग में कुछ कपड़े और अन्य सामान मिला है. भागने वालों का पता लगाने के लिए बम्बेल और नारला सहित आसपास के इलाकों में घेराबंदी और तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है.
— भारत एक्सप्रेस
संसदीय कार्य मंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर बताया, "भारत सरकार की सिफारिश पर, माननीय…
बांग्लादेश की ऊर्जा जरूरत का बड़ा हिस्सा अडानी पावर झारखंड लिमिटेड (APJL) से आता है,…
गौरतलब है कि इसी साल अगस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी यूक्रेन यात्रा के…
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र में अभी 18 टेस्ट बचे हैं और पांच टीम अभी…
सुबह जब एयरपोर्ट कॉलोनी स्थित मंदिर के पुजारी दैनिक अनुष्ठान के लिए आए तो उन्हें…
फिटिस्तान –एक फिट भारत, भारत की सबसे बड़ी समुदाय-संचालित फिटनेस पहल है, जिसकी स्थापना मेजर…