

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक बड़ा आतंकी हमला सामने आया है, जिसमें पर्यटकों के एक समूह को निशाना बनाया गया. यह हमला बैसरन क्षेत्र में हुआ, जहां घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों पर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. हमले में अब तक एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है, जबकि सात लोग घायल हुए हैं — जिनमें तीन स्थानीय निवासी, तीन पर्यटक और एक अज्ञात शख्स शामिल है.
#WATCH | Firing incident reported in Pahalgam, J&K; Police and Security Forces present on the spot
Details awaited. pic.twitter.com/Ev9HXFjZZ7
— ANI (@ANI) April 22, 2025
पुलिस यूनिफॉर्म में थे TRF आतंकी!
सूत्रों के मुताबिक, हमलावर दो से तीन की संख्या में थे और पुलिस या सेना की वर्दी में थे, जिससे वे आसानी से इलाके में घुस पाए. हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. CRPF की क्विक रिएक्शन टीम (QAT) भी मौके पर भेज दी गई है.
#WATCH | Srinagar | On the firing incident in Pahalgam, National Conference leader Imran Nabi Dar says, “This is a dark day for Kashmir and Kashmiri tourism. The tourism season was just about to start and this unfortunate incident took place. We unequivocally condemn this… pic.twitter.com/NpFjEf6TZX
— ANI (@ANI) April 22, 2025
पर्यटक और स्थानीय लोग घबराए
हमले के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. कई पर्यटक भागते हुए अपने होटलों की ओर दौड़े, और स्थानीय लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर दी. एक महिला का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह रोते हुए बता रही है कि उसके बेटे को गोली लगी है.
घोड़े भी घायल, दो की हालत गंभीर
हमले में कुछ घोड़े भी घायल हुए हैं, जिन पर पर्यटक सवारी कर रहे थे. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.
अमरनाथ यात्रा से पहले बढ़ी चिंता
सूत्रों के अनुसार, इस हमले के पीछे आतंकी संगठन TRF (The Resistance Front) का हाथ हो सकता है. हमले को लेकर खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है. जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने इसे अमरनाथ यात्रा से पहले गंभीर चेतावनी बताया है, क्योंकि पहलगाम इस यात्रा का बेस कैंप है.
Following the firing incident in Pahalgam, PDP chief Mehbooba Mufti says, “I strongly condemn the cowardly attack on tourists in Pahalgam, which tragically killed one and injured several. Such violence is unacceptable and must be denounced…” pic.twitter.com/9CquyTOWTg
— ANI (@ANI) April 22, 2025
महबूबा मुफ्ती ने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है और पीड़ितों के प्रति संवेदना प्रकट की है.
I strongly condemn the cowardly terror attack on tourists in Pahalgam. I assure the people that those behind this despicable attack will not go unpunished. Spoke to the DGP & Security officials. Army and J&K Police teams have rushed to the area and launched search operations.
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) April 22, 2025
उपराज्यपाल ने की हमले की निंदा
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने कहा- “मैं पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि इस घृणित हमले के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. हमने डीजीपी और सुरक्षा अधिकारियों से बात की है. सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीमें इलाके में पहुंच गई हैं और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.”
#WATCH | Firing incident reported in Jammu & Kashmir’s Pahalgam; Security Forces mobilised
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/25cNRRk0a8
— ANI (@ANI) April 22, 2025
सुरक्षाकर्मियों का सर्च ऑपरेशन जारी
सुरक्षाकर्मियों ने पर्यटकों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है. फिलहाल, इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और हमलावरों की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग वाली याचिका पर नही हुई सुनवाई
- भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.