Bharat Express

पाकिस्तान से आई जावेरिया खानम जनवरी में करेंगी अपने भारतीय प्रेमी से शादी, ऐसे शुरु हुई थी दोनों की लव स्टोरी

कराची की रहने वाली जावरिया खानम को भारत सरकार ने 45 दिन का वीजा दिया है. हालांकि, इससे पहले जावेरिया खानम को भारत ने दो बार वीजा देने से मना कर दिया था.

जावेरिया खानम अपने मंगेतर समीर खान के साथ

Pakistan Javeria Khanum: पाकिस्तानी नागरिक जावेरिया खानम अपने मंगेतर समीर खान से शादी करने के लिए भारत आ चुकी हैं. पाकिस्तान की जावरिया खान को शादी करने के लिए भारत सरकार ने वीजा दिया है. कराची की रहने वाली जावरिया खानम को भारत सरकार ने 45 दिन का वीजा दिया है. हालांकि, इससे पहले जावेरिया खानम को भारत ने दो बार वीजा देने से मना कर दिया था. साल 2018 में जावरिया खान की सगाई समीर खान से हुई थी. अगले साल छह जनवरी को समीर और जावरिया की शादी होने जा रही है.

ऐसे शुरु हुई लव स्टोरी

समीर खान ने बताया कि करीब पांच साल 6 महीना पहले मैंने अपनी मां के मोबाइल फोन में जावरिया का फोटो देखा था जिसके बाद मुझे जावरिया से प्यार हो गया. जब मैंने मां से पूछा कि यह लड़की कौन है तब उन्होंने बताया कि यह कराची में रहने वाले उनके एक रिश्तेदार अजमत इस्माइल खान की बेटी है.

जावेरिया खानम भारत आकर काफी खुश नजर आ रही हैं. जावेरिया खानम ने कहा, “हम 5 साल से एक-दूसरे को जानते हैं, भारत के वीजे के लिए हम काफी समय से कोशिश कर रहे थे, मैं बेहद खुश हूं. मैरेज वीजा को लेकर भी प्रक्रिया होनी चाहिए.” दोनों की लव स्टोरी थाईलैंड में शुरू हुई थी, लेकिन शादी में तब से लेकर अब तक पांच साल लग गये.

जवेरिया खानम के मंगेतर समीर खान ने कहा, “दोनों ही देशों ने हमें मिलाने के लिए प्रयास किए हैं. जब नीयत साफ होती है तो कोई बाधा बीच में नहीं आती है.”

इसे भी पढ़ें: ‘गीदड़ों ने शेर का शिकार किया है, शेरनी हूं… खुद ही सबको देख लूंगी’- पति की मौत के बाद पहली बार बोलीं सुखदेव गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत

मां ने कहा कि ऐसा मुमकिन नहीं

वहीं समीर खान की मां ने कहा, “जब मेरी बेटे ने कहा कि वह इस लड़की से शादी करना चाहता है तो मैंने उससे कहा, ऐसा तो मुमकिन ही नहीं है क्योंकि ये गैर मुल्क का मामला है. उन्होंने आगे कहा, फिर हमने दोनों परिवारों के लोगों से मुलाकात की और फिर मुझे बहु नहीं बेटी मिल गई. वहीं भारत आई जावेरिया खानम ने कहा कि “मुझे यहां बहुत प्यार मिल रहा है. लग ही नहीं रहा कि ये मेरा घर नहीं हैं क्योंकि मैं यहां पर कानूनी प्रक्रिया पूरी करके आई हुई हूं लेकिन इस पूरे काम में बड़ा वक्त लग गया है.”

Bharat Express Live

Also Read