Bharat Express

केंद्रीय बजट गरीबों, उपेक्षितों तथा धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए निराशाजनक: जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द

जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द के उपाध्यक्ष प्रोफेसर सलीम इंजीनियर ने कहा कि तीसरी बार चुनी गई मोदी सरकार के पहले बजट में कई सकारात्मक बातें हैं. हालांकि हमें विस्तारवादी दृष्टिकोण की आवश्यकता है.

Prof Salim Engineer

बजट पर जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द के उपाध्यक्ष प्रोफेसर सलीम इंजीनियर की राय।

Delhi News: जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द के उपाध्यक्ष प्रोफेसर सलीम इंजीनियर ने केंद्रीय बजट को भारत के गरीबों, उपेक्षितों, अनुसूचित जातियों, जनजातियों तथा धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए निराशाजनक बताया है. एक बयान में उन्होंने कहा, “जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द पुनः कहना चाहती है कि केंद्रीय बजट एक महत्वपूर्ण कार्य है जो देश की आर्थिक नीतियों को संचालित करता है और इसका उपयोग व्यापक आर्थिक चुनौतियों को स्थिर करने के साथ-साथ आम आदमी की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाना चाहिए.

प्रोफेसर सलीम इंजीनियर ने कहा— “सरकार के बजट में कुछ सकारात्मक बातें भी हैं, जैसे दीर्घकालिक ऋण स्थिरता के लिए राजकोषीय विवेक का पालन, पिछले वर्ष के 1.4 वृद्धि कर के बावजूद वृद्धि कर 1 पर रखा जाना, पूंजीगत लाभ और प्रतिभूति लेनदेन करों में वृद्धि करके वित्तीय स्थिरता को संबोधित करना, परिसंपत्ति की कीमतों को आर्थिक बुनियादी बातों के अनुरूप बनाए रखने का स्पष्ट संकेत भेजना और कई क्षेत्रों में सीमा शुल्क में कमी या उन्मूलन का उद्देश्य निर्यात करों को प्रभावी रूप से कम करके भारतीय निर्यात को अधिक प्रतिस्पर्धी बनाना है.”

अभी सकल घरेलू उत्पाद का 1.88% है: प्रो. सलीम

प्रोफेसर सलीम इंजीनियर ने कहा, “इन सकारात्मक पहलुओं के बावजूद, हमें लगता है कि बजट 2024-25 भारत के गरीबों, उपेक्षितों, अनुसूचित जातियों, जनजातियों तथा धार्मिक अल्पसंख्यकों को कोई राहत नहीं देता है. ऐसा लगता है कि बजट का उद्देश्य समाज के केवल एक वर्ग को लाभ पहुंचाना है. इस वर्ष स्वास्थ्य आवंटन में वृद्धि हुई है, लेकिन यह अभी भी सकल घरेलू उत्पाद का 1.88% है. शिक्षा क्षेत्र में आवंटन वृद्धि के बावजूद यह सकल घरेलू उत्पाद का मात्र 3.07% है. बजट, सरकार के “सबका विकास” नारे के प्रति असंवेदनशील रहा है क्योंकि अल्पसंख्यकों के कई योजनाओं के बजटीय आवंटन में भारी कटौती की गई है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय को कुल बजट का मात्र 0.06% ही आवंटित किया गया है. हम उम्मीद करते हैं कि बजट का कम से कम 1% अल्पसंख्यकों के कल्याण पर खर्च किया जाएगा.”

‘हमें विस्तारवादी दृष्टिकोण की आवश्यकता’

उन्होंने कहा, “हमारा मानना है कि यह बजट संकुचनकारी प्रकृति का है. हमें विस्तारवादी दृष्टिकोण की आवश्यकता है. राजस्व में पर्याप्त वृद्धि हो रही है फिर भी व्यय में वृद्धि नगण्य है, यह संकुचनवादी दृष्टिकोण बेरोजगारी, मुद्रास्फीति और असमानता की स्थिति को और बढ़ाएगा. राजकोषीय विवेक की आवश्यकता है, लेकिन लोगों की आवश्यकताओं के प्रति असंवेदनशील होने की कीमत पर नहीं. सरकारी व्यय में कटौती की गई है जिसके परिणामस्वरूप सामाजिक क्षेत्रों के आवंटन में कमी आई है. उदाहरण के लिए, जब बेरोजगारी ऐतिहासिक उच्च स्तर पर है, तब मनरेगा योजना के लिए आवंटन में वृद्धि नहीं की गई है. बजट का एक और चिंताजनक पहलू यह है कि विभिन्न सब्सिडी में कटौती की गई है. उदाहरण के लिए, खाद्य, उर्वरक और पेट्रोलियम सब्सिडियों में कटौती की गई है. यह अत्यंत अतार्किक एवं निंदनीय है. असमानता के भयावह स्तर के बावजूद, बजट अमीरों का समर्थन करने वाला और बड़े कॉरपोरेटों की ओर अनुचित रूप से झुका हुआ है. कॉर्पोरेट कर राजस्व (17%), आयकर राजस्व (19%) से कम है. अप्रत्यक्ष कर अभी भी बहुत अधिक है, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग पर बोझ पड़ रहा है. नई रोजगार प्रोत्साहन योजना के तहत रोजगार सृजन के नाम पर कॉरपोरेट्स को भारी सब्सिडी दी जा रही है.”

‘भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के उपायों की आवश्यकता’

जमाअत के उपाध्यक्ष ने कहा, “हमारा मानना है कि कल्याणकारी योजनाओं के लिए धन जुटाने हेतु भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के उपायों की आवश्यकता है, साथ ही धनवानों पर प्रत्यक्ष करों में वृद्धि तथा गरीबों पर मुद्रास्फीति के प्रभाव को कम करने के लिए अप्रत्यक्ष करों में कमी की आवश्यकता है.” सरकार को दलितों, पिछड़े वर्गों, अनुसूचित जातियों एवं जनजातियों तथा अल्पसंख्यकों, विशेषकर मुसलमानों के कल्याण के लिए प्रतीकात्मक संकेतों के बजाय ठोस योजनाओं और पर्याप्त बजट के साथ विशेष उपायों और नीतियों को लागू करना चाहिए. इसके अलावा, हमारे बजट का 19% हिस्सा ब्याज भुगतान पर खर्च हो रहा है। हमारे बजट का 27% हिस्सा उधार और अन्य देनदारियों पर खर्च होता है. हमें ऋण के प्रति अपने दृष्टिकोण को कम करने का प्रयास करना चाहिए तथा ब्याज मुक्त अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ना चाहिए. ऋण पर ब्याज की अत्यधिक दरों पर सख्ती से अंकुश लगाया जाना चाहिए. हम सरकार से आग्रह करते हैं कि वह बड़े पैमाने पर ब्याज मुक्त माइक्रोफाइनेंस और ब्याज मुक्त बैंकिंग को बढ़ावा दे। इससे अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार का सृजन होगा और सामाजिक अशांति कम होगी.”

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read