Bharat Express

लालू यादव के तंज पर पीएम का पलटवार, बोले- देश मेरा परिवार, नड्डा-शाह ने X पर नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिखा

JP Nadda Amit Shah wrote Modi ka pariwar on X: लालू यादव के परिवार वाले बयान का जवाब देते हुए आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह ने X पर अपने नाम के आगे मोदी का परिवार लिख दिया.

JP Nadda Amit Shah wrote Modi ka pariwar on X

जेपी नड्डा -अमित शाह ने X पर बदला नाम.

 JP Nadda Amit Shah wrote Modi ka pariwar on X: पीएम नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना के आदिलाबाद में थे. जहां उन्होंने 56 हजार करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं जब भी परिवारवादी पार्टियों पर निशाना साधता हूं तो विपक्ष कहता हैं कि मोदी का कोई परिवार नहीं है. मैं इन्हें कहना चाहता हूं कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार हैं. मैं आपके लिए ही बचपन में घर छोड़ा था और अब आप के लिए ही आपका पूरा जीवन खपा दूंगा.

बता दें कि पटना में 3 मार्च को महागठबंधन की रैली में लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी कोई चीज है क्या? ये आजकल परिवारवाद पर हमला कर रहे हैं कहते हैं कि लोग परिवारवाद के लिए लड़ रहे हैं. आपके पास तो अपना परिवार नहीं है. आप हिंदू भी नहीं है. हर हिंदू किसी अपने के देहांत पर बाल-दाढ़ी छिलवाता है. आप बताओ आपने क्यों नहीं छिलवाया?

इसके बाद आज पीएम मोदी ने तेलंगाना में नाम लिए बिना लालू यादव पर निशाना साधा. पीएम के हमले के बाद भाजपा के नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपने नाम के आगे मोदी का परिवार लिख दिया.

लालू यादव राजनीतिक जोकर हैं

वहीं उनके बयान पर पलटवार करते हुए बिहार के डिप्टी विजय सिन्हा ने कहा कि लालू प्रसाद यादव एक भ्रष्टाचारी और वंशवादी लोग हैं. ये राजनीतिक जोकर भी रहे हैं. वह बिहार के सम्मान को गिराते हैं. वह कहीं न कहीं बिहारियों को लज्जित करने का काम करते हैं.

वहीं इस मामले पर भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए पूरा देश उनका परिवार है.जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, वह सैनिकों के साथ सीमा पर दिवाली मनाते हैं वे उनका परिवार हैं. जब उन्होंने अपने देश के लिए खुद को समर्पित करने के लिए अपने परिवार को छोड़ा, उसी क्षण उन्होंने प्रतिज्ञा की, पूरा देश उनका परिवार है.

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read