जेपी नड्डा -अमित शाह ने X पर बदला नाम.
JP Nadda Amit Shah wrote Modi ka pariwar on X: पीएम नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना के आदिलाबाद में थे. जहां उन्होंने 56 हजार करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं जब भी परिवारवादी पार्टियों पर निशाना साधता हूं तो विपक्ष कहता हैं कि मोदी का कोई परिवार नहीं है. मैं इन्हें कहना चाहता हूं कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार हैं. मैं आपके लिए ही बचपन में घर छोड़ा था और अब आप के लिए ही आपका पूरा जीवन खपा दूंगा.
बता दें कि पटना में 3 मार्च को महागठबंधन की रैली में लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी कोई चीज है क्या? ये आजकल परिवारवाद पर हमला कर रहे हैं कहते हैं कि लोग परिवारवाद के लिए लड़ रहे हैं. आपके पास तो अपना परिवार नहीं है. आप हिंदू भी नहीं है. हर हिंदू किसी अपने के देहांत पर बाल-दाढ़ी छिलवाता है. आप बताओ आपने क्यों नहीं छिलवाया?
Union Home Minister Amit Shah, BJP national president JP Nadda and other party leaders change their bio in solidarity with PM Modi after RJD chief Lalu Yadav's 'Parivarvaad' jibe pic.twitter.com/CrGxb9b39O
— ANI (@ANI) March 4, 2024
इसके बाद आज पीएम मोदी ने तेलंगाना में नाम लिए बिना लालू यादव पर निशाना साधा. पीएम के हमले के बाद भाजपा के नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपने नाम के आगे मोदी का परिवार लिख दिया.
#WATCH बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के 'पीएम नरेंद्र मोदी हिंदू नहीं हैं' वाले बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "लालू प्रसाद यादव एक भ्रष्टाचारी और वंशवादी लोग हैं। ये राजनीतिक जोकर भी रहे हैं। वह बिहार के सम्मान को गिराते हैं। वह कहीं न कहीं… pic.twitter.com/RNIgYKjok1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2024
लालू यादव राजनीतिक जोकर हैं
वहीं उनके बयान पर पलटवार करते हुए बिहार के डिप्टी विजय सिन्हा ने कहा कि लालू प्रसाद यादव एक भ्रष्टाचारी और वंशवादी लोग हैं. ये राजनीतिक जोकर भी रहे हैं. वह बिहार के सम्मान को गिराते हैं. वह कहीं न कहीं बिहारियों को लज्जित करने का काम करते हैं.
#WATCH | After former Bihar CM Lalu Prasad Yadav's "Parivaarvad" jibe, BJP MP Sudhanshu Trivedi says, "… For PM Narendra Modi, the whole country is his family… Ever since Narendra Modi became Prime Minister, he celebrates Diwali with soldiers on the border. They are his… pic.twitter.com/9ikSmiDq2X
— ANI (@ANI) March 4, 2024
वहीं इस मामले पर भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए पूरा देश उनका परिवार है.जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, वह सैनिकों के साथ सीमा पर दिवाली मनाते हैं वे उनका परिवार हैं. जब उन्होंने अपने देश के लिए खुद को समर्पित करने के लिए अपने परिवार को छोड़ा, उसी क्षण उन्होंने प्रतिज्ञा की, पूरा देश उनका परिवार है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.