Junagadh Flood Video
Junagadh Flood Video: गुजरात के जूनागढ़ की सड़कें जलमार्ग में तब्दील हो गईं हैं. भारी बारिश के कारण शहर में बाढ़ जैसे हालात हैं. गाड़ियों और मवेशियों के पानी में बहने की तस्वीर सामने आ रही है. आफत की बारिश से लोगों का हाल बेहाल है. गुजरात सरकार की ओर से राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है. रिहायशी इलाकों में भी जलभराव की खबर सामने आ रही है. इससे पहले राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई. जूनागढ़ में लगातार बारिश के कारण पानी के तेज बहाव में मवेशी और वाहन बहते दिखे.
यहां देखें वीडियो:
#Junagadh #Gujarat #Monsoon pic.twitter.com/6apa8yHXxa
— Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) July 22, 2023
बता दें कि शनिवार दोपहर जूनागढ़ में बादल फटा. बादल फटने से बहुत मुश्किल हालात पैदा हो गए हैं. बादल फटने के बाद चारों तरफ पानी ही पानी नजर आया. सड़कों को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे नदियां बह रही हों. मकानों की निचली मंजिलें पानी में डूब गई हैं. लोग जरूरी सामान साथ लेकर ऊंची जगहों पर जा रहे हैं.
#WATCH | Gujarat: Severe waterlogging witnessed in Navsari due to incessant rain in the region; visuals from Junathana area. pic.twitter.com/jAmz3PtE9u
— ANI (@ANI) July 22, 2023
निचले इलाकों में बाढ़
पिछले कुछ दिनों से राज्य में लगातार भारी बारिश हो रही है. बुधवार को सौराष्ट्र और कच्छ के निचले इलाकों में बाढ़ आ गई. इसके अलावा, राजकोट में गुरुवार को लगातार और भारी बारिश के कारण गंभीर जलजमाव का सामना करना पड़ा. हालात को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) को हाई अलर्ट पर रखा गया है. पानी के भारी प्रवाह को देखते हुए, गुजरात के 206 जलाशयों में से 43 हाई अलर्ट पर हैं, जबकि 18 अन्य अलर्ट मोड पर हैं. राज्य सरकार ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त 19 जलाशयों के लिए चेतावनी जारी की है.